राष्ट्रपति का रायपुर प्रवास, कृष्णा को आवारा मवेशी पकडऩे की जिम्मेदारी, हलदार करवाएंगे सफाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 1 व 2 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर में राजभवन में ठहरेंगे। उनके आगमन के पहले शहर को साफ सुथरा करने के लिए निगम आयुक्त ने उपायुक्त कृष्णा खटीक को शहर में आवारा मवेशी पकडऩे और स्वास्थ्य अधिकारी हलदार को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी है।

रायपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 1 एवं 2 मार्च को रायपुर आगमन पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी निगम अधिकारियों को दी गई है। उनके राजभवन में ठहरने व रायपुर प्रवास अवधि में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों को प्रशासनिक कार्यों का दायित्व सौंपा है। आयुक्त ने अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य को व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया है। स्वास्थ्य अधिकारी एके हलदार को राजभवन परिसर के अंदर व बाहर साफ -सफाई, दवाइयों का छिड़काव, सफाई कर्मी स्व'छ वर्दी में तैनात करने, विमानतल से राजभवन तक सफाई कार्य, उपायुक्त राजस्व कृष्णा खटीक को आवारा मवेशियों को पकडऩे की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कार्यपालन अभियंता विद्युत लोकेश चंद्रवंशी एवं जोन 3 के कमिश्नर अरुण कुमार साहू को राजभवन परिसर तथा आस पास के मार्गों की सभी स्ट्रीट लाइट चालू हालत में रखने के साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि स्ट्रीट लाइट की कांच के अंदर कीड़े न हों। जोन3 कमिश्नर को राजभवन से लगे चौराहों की साफ -सफाई , पेंटिंग, रोड मार्र्किंग एवं विद्युत खंभों की पेंटिंग करवाने, कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर को राजभवन के अंदर अग्निशमन यंत्र, रेत की बाल्टी एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कमांडेंट होम गार्ड से समन्वय करने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यपालन अभियंता जल को राजभवन परिसर में पानी के टैंकरों की व्यवस्था करवाने एवं नगर निगम रायपुर के समस्त 8 जोन कमिश्नरों को 3 मार्च तक टेलीफोन केबल कटने की संभावना वाले कोई भी निर्माण कार्य न करने के निर्देश दिए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज