scriptराजनांदगांव : प्राचार्या पर प्रताडऩा का आरोप, ट्रेनी डॉक्टर व छात्र हड़ताल पर | Principal accused of harassment, trainee doctor and student on strike | Patrika News

राजनांदगांव : प्राचार्या पर प्रताडऩा का आरोप, ट्रेनी डॉक्टर व छात्र हड़ताल पर

locationरायपुरPublished: Jan 23, 2020 02:14:00 am

Submitted by:

ramdayal sao

मनकी स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज का मामला, कार्रवाई की मांग

राजनांदगांव : प्राचार्या पर प्रताडऩा का आरोप, ट्रेनी डॉक्टर व छात्र हड़ताल पर

राजनांदगांव : प्राचार्या पर प्रताडऩा का आरोप, ट्रेनी डॉक्टर व छात्र हड़ताल पर

राजनांदगांव. मनकी में संचालित छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र व ट्रेनी डॉक्टर प्राचार्या पर दुव्र्यवहार व प्रताडित करने का आरोप लगाकर हड़ताल पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारी छात्र व ट्रेनी डॉक्टर प्राचार्या पर कार्रवाई की मांग पर अड़े है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कॉलेज की प्रचार्या ट्रेनी डॉक्टरों और छात्रों से दुव्र्यव्हार के अलावा प्रताडित करती है। छात्रों ने बताया कि प्राचार्य बिना वजह से ट्रेनी महिला डॉक्टरों से बदसूलकी करने के बाद डरा धमकाने का काम कर रही है।
छात्रों ने कहा कि एक महिला प्राचार्य होने के बाद भी महिला ट्रेनी डॉक्टरों से बदसूलकी करना और छात्रों को डराने का काम लंबे समय से हो रहा है। बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मनकी में संचालित छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र व ट्रेनी डॉक्टर प्राचार्या पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाकर हड़ताल पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारी छात्र व ट्रेनी डॉक्टर प्राचार्या पर कार्रवाई की मांग पर अड़े है।
प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो