रायपुरPublished: Nov 12, 2022 12:37:02 pm
Sakshi Dewangan
कवर्धा जिला अस्पताल से कैदी के फरार होने के मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही बरतने वाले एक प्रधान आरक्षक व चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. उन्हें न्यू पुलिस लाइन में अटैच किया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है.
जिला अस्पताल से कैदी सनी चौरसिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिला अस्पताल से कैदी सनी चौरसिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
कवर्धा जिला अस्पताल से कैदी के फरार होने के मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही बरतने वाले एक प्रधान आरक्षक व चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. उन्हें न्यू पुलिस लाइन में अटैच किया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है.
जिला अस्पताल से विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. ड्यूटी में लापरवाही के इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले उसके बीमार होने और झटके आने की शिकायत पर उसे जिला जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान शाम को बाथरूम जाने के बहाने हथकड़ी निकलवा कर जा रहा था. तभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए ड्यूटी में तैनात प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी का नाम सनी चौरसिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के अनुसार, फरार कैदी सनी चौरसिया यूपी के फतेहाबाद जिले के सारंगपुर थाना का रहने वाला है. उसे कुकदूर पुलिस ने गत 31 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और उस पर धारा 363 366 376(2)N 342 IPC 4,6 पॉक्सो एक्ट लगाई गई थी. तब से वह जेल में ही बंद था. कोतवाली पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है. जिला अस्पताल से कैदी फरार मामले में इनाम की घोषणा की गई है.