निजी स्कूलों की फीस 10 से 15 फीसदी बढ़ी, किताबों के दाम भी बढ़े, अब अधिकारी ने कही ये बात
रायपुरPublished: Mar 21, 2023 12:35:43 pm
Raipur private school fees hike: महंगाई से पहले ही परेशान पालकों के लिए स्कूल फीस दोहरी मार दे रही है। निजी स्कूलों ने 10 से 15 प्रतिशत फीस बढ़ा (School fees in raipur) दी है।


महंगी हुई पढ़ाई
मोहित सिंह सेंगर@रायपुर। Raipur private school fees : महंगाई से पहले ही परेशान पालकों के लिए स्कूल फीस दोहरी मार दे रही है। निजी स्कूलों ने 10 से 15 प्रतिशत फीस बढ़ा दी है। जबकि छत्तीसगढ़ फीस विनियम अधिनियम के अनुसार निजी स्कूल सिर्फ पालक समिति की अनुशंसा पर अधिकतम 8 प्रतिशत तक फीस बढ़ाने का अधिकार है। और इसकी जानकारी पहले स्कूल शिक्षा विभाग को भेजनी है। (Raipur private school fees hike) इनमें से कोई प्रक्रिया-नियम का पालन किए बिना अधिकांश स्कूल संचालकों ने फीस बढ़ा दी है। पालकों के अनुसार अधिकांश स्कूलों ने पिछले साल की अपेक्षा तीन से पांच हजार की बढ़ोतरी की है।