रायपुर

परीक्षा नहीं तो शुल्क नहीं: निजी स्कूलों ने CBSE और CGBSE से वापस मांगा परीक्षा शुल्क

माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। ऐसी हालत में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के माशिमं व सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा शुल्क वापस मांगा है।

रायपुरMay 13, 2021 / 05:11 pm

Ashish Gupta

examination in 2021

रायपुर. कोरोना संक्रमण काल के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। परीक्षार्थियों को क्लास टेस्ट, छमाही, प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर पास किया जाएगा और उन्हें नंबर दिए जाएंगे। ऐसी हालत में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Association) के माशिमं व सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा शुल्क वापस मांगा है।
यह भी पढ़ें: 17 के बाद खुलेंगे सभी ट्रेड, लेकिन प्रोटोकॉल लागू रहेगा, शाम तक होगा व्यापार, संडे लॉकडाउन

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब परीक्षा नहीं हुई, तो शुल्क किसलिए। सीबीएसई व माशिमं ने फिलहाल जवाब नहीं दिया है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मुताबिक प्रदेश में 9 हजार निजी स्कूल है। इनमें सीबीएसई के 450 स्कूल एवं बाकी माशिमं व आईसीएससी बोर्ड के है। प्रदेश में इस शिक्षा सत्र सीबीएसई में 10वीं के 30 हजार स्टूडेंट्स बैठे थे।
माशिमं में 4 लाख 61 हजार परीक्षार्थियों ने 10वीं में रजिस्ट्रेशन कराया था। माशिमं ने बोर्ड शुल्क के रुपए में प्रति छात्र 420 रुपए एवं सीबीएसई ने प्रति शुल्क 1 हजार 650 रुपए लिया था। छत्तीसगढ़ निजी स्कूलों के जिम्मेदारों की मानें तो आकलन के अनुसार सीबीएसई बोर्ड से प्रदेश के स्कूलों को 4 करोड़ 95 लाख रुपए एवं माशिमं से 19 करोड़ 36 लाख 20 हजार रुपए लेना है।
यह भी पढ़ें: अब वैक्सीनेशन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन, सीजी टीका पोर्टल लांच, मिलेगी ये सुविधा

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा, छात्रहित में माशिमं व सीबीएसई बोर्ड को पत्र लिखकर उनसे शुल्क मांगा गया है। शुल्क आने पर छात्रों को ये वापस किया जाएगा। माशिमं व सीबीएसई के जिम्मेदार यदि शुल्क वापस नहीं करेंगे, तो हम कोर्ट की शरण लेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.