प्रोड्यूसर नहीं मिले तो फिल्म मेकिंग में झोंक दी जमापूंजी
रायपुरPublished: Jul 05, 2023 10:34:22 pm
यूट्यूबर आनंद दास मानिकपुरी ने बनाई छत्तीसगढ़ी फिल्म सरई 7 जुलाई को हो रही रिलीज


शूटिंग के दौरान टीम के साथ बैठे आनंद।
ताबीर हुसैन@ रायपुर. कहते हैं किसी काम को करने की ठान लो तो रास्ते खुद ब खुद बनने लगते हैं। ऐसी ही कहानी है यूट्यूबर आनंद दास मानिकपुरी की। फिल्म की स्क्रीप्ट लेकर प्रोड्यूसर्स के चक्कर काटे। किसी ने रुचि नहीं ली। आखिकर आनंद ने खुद की फिल्म बनाने की सोची। अब तक जितना भी यूट्यूब से कमाया था सारा कुछ फिल्म मेकिंग में झोंक दिया और छत्तीसगढ़ी फिल्म सरई बना दिया। आनंद ने बताया, मेरे चार चैनल हैं। चारों मिलाकर लगभग 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। म