script

वादा 200 फूडपार्क का, हकीकत में सिर्फ एक

locationरायपुरPublished: Aug 11, 2022 07:14:38 pm

स्पीडब्रेकर: जन घोषणा पत्र में वादा था 5 साल में 200 फूड पार्क बनाने का
– मंजूरी भी सिर्फ 10 फूड पार्क बनाने की मिली है-कछुआ चाल से सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को झटका

Promise of 200 food parks, but in reality only one

वादा 200 फूडपार्क का, हकीकत में सिर्फ एक

रायपुर. कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में वादा तो किया था प्रदेश में 5 साल में 200 फूड पार्क खोलने का, लेकिन क्रियान्वयन की गति इतनी धीमी है कि साढ़े तीन साल में सिर्फ एक फूडपार्क ही बन पाया है। शासन स्तर पर अभी तक सिर्फ 10 फूड पार्क के निर्माण को मंजरी मिल पाई है। अभी सुकमा जिले के ग्राम सुकमा में 5.900 हेक्टेयर पर फूडपार्क बनाने के लिए अधोसंरचना विकास कार्य पूरा हो गया है, जबकि शेष 9 स्थानों पर प्रक्रिया चल रही है। काम की इस गति की वजह से कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योग स्थापित करने और रोजगार सृजित करने के सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है।
110 विकासखंडों में जमीन का चिह्नांकन
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में राज्य के 146 विकासखण्डों में से
110 विकासखण्ड में नवीन फूडपार्क की स्थापना के लिए भूमि का चिन्हांकन किया
जा चुका है। 53 विकासखण्डों में 626.616 हेक्टेयर शासकीय भूमि का रकबा
राजस्व विभाग से उद्योग विभाग को हस्तांतरण हुआ है, जिसमें से 51
विकासखण्डों में भूमि कुल रकबा 610.546 हेक्टेयर का आधिपत्य प्राप्त हो
चुका है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में फूडपार्क के लिए 50 करोड़ रुपए का
प्रावधान किया गया है।
478 इकाइयों में 6319 को रोजगार
यूं तो कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योग इकाइयां स्थापित करने की दिशा में प्रदेश में पर्याप्त काम हुआ है। पिछले तीन साल में राज्य में ऐसी 478 इकाइयां स्थापित हुई हैं। इन इकाइयों में कुल 1167.28 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है तथा 6319 व्यक्तियों को रोजगार मिला है।
राहुल के बयान के बाद चर्चा में आया फूड पार्क
राहुल गांधी ने अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के फूड
पार्क बनाने के प्रयासों की तारीफ की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ में कुछ समय
के लिए फूड पार्क राजनीति का केंद्र बन गया था। इसे लेकर भाजपा ने कई सवाल
उठाए थे और कांग्रेस ने भी तीखा पलटवार किया था।
मंत्री बोले, काम तेजी पर…
फूड पार्क निर्माण की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। जमीनों का चयन किया जा चुका है।
कवासी लखमा, उद्योग मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो