scriptएक कलेक्टर सहित 6 IAS का हुआ प्रमोशन, बने सचिव, लिस्ट में इनके नाम हैं शामिल | Promotion of 6 IAS including one collector, See here is full list | Patrika News

एक कलेक्टर सहित 6 IAS का हुआ प्रमोशन, बने सचिव, लिस्ट में इनके नाम हैं शामिल

locationरायपुरPublished: Mar 06, 2021 03:46:32 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– छह आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान करते हुए बनाया सचिव – सीएम के अनुमोदन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी

promotion.jpg
रायपुर. राज्य सरकार (Chhattisagrh Government) ने वर्ष 2005 बैच के छह आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान करते हुए सचिव बनाया है। इनमें 4 डायरेक्ट और दो प्रमोटी अफसर शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का अनुमोदन मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में मुकेश बंसल, आर. संगीता, रजतकुमार, एस. प्रकाश, टोपेश्वर वर्मा और नीलम नामदेव एक्का को पदोन्नति दी गई हैं।

जनता पर महंगाई की एक और मार, ट्रेन के बाद अब बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी

मुकेश बंसल और रजत कुमार केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर है और आर.संगीता लंबे शैक्षणिक अवकाश पर हैं। ऐसे में इन आईएएस अफसरों को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। प्रमोशन मिलने के बाद यह सभी छह आईएएस सचिव बन गए हैं। आर. संगीता को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। एस. प्रकाश को मिशन संचालक जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी दी गई है।

व्यापमं ने जारी की 2021 में होने वाले एग्जाम की डेट, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा

नीलम नामदेव एक्का को सचिव जनशिकायत के साथ ही विमानन विभाग के निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। टोपेश्वर वर्मा राजनांदगांव कलेक्टर बने रहेंगे। वर्ष 2005 बैच में दो आईएस अधिकारी और शामिल रहे। इनमें ओपी चौधरी और राजेश टोप्पो हैं। ओपी चौधरी वर्ष 2018 में नौकरी छोड़ राजनीति में शामिल हो गए हैं। राजेश टोप्पो का प्रमोशन राज्य सरकार ने रोक रखा है। उनके ऊपर पिछली सरकार के कार्यकाल में जनसंपर्क विभाग में घोटाले का आरोप है जिसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो