रायपुरPublished: Nov 20, 2022 09:34:56 pm
CG Desk
- होटल वीडब्ल्यू केन्यान में पुलिस ने मारा छापा, दलाल हो गया फरार, तलाश में पुलिस.
राजधानी में देह व्यापार का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। खासकर बड़े होटलों में बेखौफ चल रहा है। तेलीबांधा इलाके में छापा मारकर एक और बड़े होटल में सेक्स रैकेट चलने का खुलासा करते हुए रशियन कॉलगर्ल सहित तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। दलाल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। तीनों कॉलगर्ल की वाट्सऐप में बुकिंग हुई थी। पुलिस कॉलगर्ल को बुलाने वाले दलाल को पकड़ नहीं पाई है। बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान दलाल होटल के एक कमरे में मौजूद था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस ने होटल हयात में सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। पुलिस के मुताबिक होटल वीडब्ल्यू केन्यान में देह व्यापार चलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। होटल के अलग-अलग कमरों से उज्बेकिस्तान (रशियन) और पंजाब की तीन युवतियों को पकड़ा गया। उन्हें टिकरापारा के धरम उर्फ राहुल ने बुकिंग पर बुलाया था। रशियन युवती फ्लाइट से आई थी। उसे शनिवार और रविवार को देह व्यापार के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।