scriptरविवि की प्रवेश प्रक्रिया बढ़ सकती है आगे, प्रबंधन ने दिए संकेत | PRSU admission process may increase further | Patrika News

रविवि की प्रवेश प्रक्रिया बढ़ सकती है आगे, प्रबंधन ने दिए संकेत

locationरायपुरPublished: Sep 28, 2020 10:56:52 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

27 सितंबर ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तिथि थी। वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की कोशिश की। वेबसाइट का सर्वर ठप रहा, जिस वजह से छात्र आवेदन नहीं कर पाए। छात्रों ने छात्रसंघ के सदस्यों को इसकी समस्या बताई, जिसके बाद छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने प्रबंधन के जिम्मेदारों से चर्चा की।

रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को आगे करने का निर्णय ले सकता है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने के मकसद से बैठक का आयोजन किया है।

विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में रोजाना सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करे सरकार, कर्मचारी संघ ने की मांग

इस बैठक में शिक्षा सत्र, प्रवेश प्रक्रिया और सिलेबस के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्यों की एक राय रहेगी, तो प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को आखिरी मौका दिया जाएगा। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू कर सकता है।

तिथि बढ़ाने की एक वजह यह भी

27 सितंबर ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तिथि थी। वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की कोशिश की। वेबसाइट का सर्वर ठप रहा, जिस वजह से छात्र आवेदन नहीं कर पाए। छात्रों ने छात्रसंघ के सदस्यों को इसकी समस्या बताई, जिसके बाद छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने प्रबंधन के जिम्मेदारों से चर्चा की।

सीटे है रिक्त

शिक्षा सत्र 2019-20 की अपेक्षा शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रवेश प्रक्रिया में सुस्ती आई है। प्रवेश प्रक्रिया धीमी चलने की एक वजह लॉकडाउन भी बताया जा रहा है। कोरोना काल की वजह से लगे लॉकडाउन में ग्रामीण इलाको के कई छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं।

एक समय में कई छात्र वेबसाइट ओपन कर रहे है। यह एक वजह भी सर्वर ठप होने की हो सकती है। छात्रों की इस समस्या की जानकारी मिली थी, जिसे प्रबंधन के जिम्मेदारों से बता दिया गया था।

-सुपर्णसेन गुप्ता, मीडिया प्रभारी

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

ये भी पढ़ें: कमजोर नेटवर्क के कारण प्रश्नपत्र डाउनलोडिंग की समस्या, छात्रा द्वारा सोशल मीडिया में गुहार पर मिली मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो