script

6 मार्च से शुरू होंगी PRSU की मुख्य परीक्षाएं, कॉपियों में होगा ओएमआर का उपयोग

locationरायपुरPublished: Jan 05, 2019 09:08:53 pm

इसी बीच इस सत्र से सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद मुख्य परीक्षा में भी ओएमआर शीट का उपयोग करने का निर्णय लिया है

prsu

6 मार्च से शुरू होंगी PRSU की मुख्य परीक्षाएं, कॉपियों में होगा ओएमआर का उपयोग

रायपुर. पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 6 मार्च से आयोजित की जाएंगी, जो कि डेढ़ से दो माह तक चलेंगी। जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की समय-सारिणी परीक्षा विभाग द्वारा मंगलवार तक जारी किए जाएंगे। इसी बीच इस सत्र से सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद मुख्य परीक्षा में भी ओएमआर शीट का उपयोग करने का निर्णय लिया है, जिससे मूल्यांकन के दौरान होने वाली धांधली को रोका जा सकेगा।
ओएमआर शीट के एक भाग में परीक्षार्थियों को रोलनंबर सहित अन्य जानकारियां दर्ज करनी होंगी, जबकि दूसरे भाग का उपयोग मूल्यांकन के बाद प्राप्तांकों को दर्ज करने के लिए किया जाएगा। कुलपति प्रो. के.एल. वर्मा ने बताया कि इससे मूल्यांकन के दौरान सिर्फ बार कोड से प्राप्तांक अंकित किए जा सकेंगे, साथ ही होने वाली धांधली के आरोपों से निजात मिलेगी।
परीक्षाओं के आवेदन शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें नियमित और अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थी 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा, जहां से उन्हें रजिस्ट्रेशन आईडी बनाते हुए ऑनलाइन ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके अतिरिक्त आवेदन के पश्चात संबंधित परीक्षा केंद्र में हार्ड कॉपी 19 जनवरी तक जमा किए जाएंगे, जिन्हें महाविद्यालय या परीक्षा केंद्र द्वारा 24 जनवरी तक गोसवारा, हार्डकॉपी, शुल्क सहित जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 18 से 22 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
जिनकी हार्डकॉपी संबंधित संस्थानों में 24 जनवरी तक जमा करना होगा। वहीं, इन्हें गोसवारा, हार्डकॉपी और शुल्क सहित विवि में 28 जमा करना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो