रायपुर

CG PSC Pre Exam tomorrow: 242 पदों के लिए दो पालियों में होगी परीक्षा,16 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र

PSC Prelims exam tomorrow: CGPSC प्री में 15 डिप्टी कलेक्टर और 30 DSP सहित 242 पदों के चयन होने है।

रायपुरFeb 08, 2020 / 03:24 pm

CG Desk

CG PSC Pre Exam (File Photo)

रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग PSC- 2019 की प्रारंभिक परीक्षा कल प्रदेश भर में आयोजित होने वाली है। दोनों पालियों में आयोजित होने वाली इस इस बैठक में प्रदेश के लाखों युवा अपनी किस्मत आजमायेंगे। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 16 जिलों में परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सरगुजा, बैकुंठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग (भिलाई), दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़ एवं राजनांदगांव के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
रविवार को आयोजित होने वाली पीएससी प्री में 15 डिप्टी कलेक्टर और 30 DSP सहित 242 पदों के चयन होने है। PSC ने रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। पहले 224 पदों पर परीक्षा होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा 242 पदों के लिए ली जाएगी । इस बार आयोग 15 डिप्टी कलेक्टर और 30 DSP सहित अन्य शीर्ष पदों के लिए परीक्षा ले रहा है ।
डिप्टी कलेक्टर के 15 पद में से 7 पद सामान्य वर्ग के लोगों के लिए होगा, वहीं 2 सामान्य पद महिलाओं के लिए रिजर्व होंगे।DSP के 30 पदों में से 5 पद बैकलॉग के लिए भरे जाएंगे। 10 पद सामान्य वर्ग के लिए होगा, वही 3 पद महिलाओं के लिए रिजर्व होगा। वित्त सेवा के अफसर के 11 पद होंगे, जबकि फ़ूड ऑफिसर के सिर्फ एक पद होंगे।इस बार सबसे ज्यादा पद नायब तहसीलदार और सहकारिता निरीक्षक के है, जिनके 30-30 पद हैं। वही जनपद CEO और सहायक भू अभिलेख के 19-19 पद रखे गए है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

डेंटल कॉलेज के छात्रों ने दूसरे दिन डीएमई का किया घेराव, 8 दिन में स्टाइपंड बढ़ाने का मिला आश्वासन

संस्कारधानी हुआ शर्मसार ! पहले युवक को बैठाया बर्फ में फिर जमकर की पिटाई, पीड़ित निर्वस्त्र दौड़ते पंहुचा थाना
हत्या के आरोप में जेल से जमानत पर छूटे तो बनाने लगे लूट की योजना, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

जवानों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरीडोर को मिली मंजूरी, रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे में जगदलपुर नहीं है शामिल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.