scriptPsychic man created drama by climbing high tension tower | मनोरोगी व्यक्ति ने हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर किया तमाशा, भारी मशक्कत का बाद पुलिस ने उतारा | Patrika News

मनोरोगी व्यक्ति ने हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर किया तमाशा, भारी मशक्कत का बाद पुलिस ने उतारा

locationरायपुरPublished: Oct 27, 2022 05:35:06 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

युवक रात को अपने घर से निकला था. सुबह पता चला कि वह हाईटेंशन लाइट के टॉवर पर चढ़ गया है. अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया.

kk.jpg
file photo

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक मामला सामने आया है. धमतरी ने एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर खुद ड्रामा किया. बताया जा रहा है कि मनोरोगी बुधवार रात से खी चला गया था. और सुबह टावर में चढ़ा हुआ था. बिरेझर चौकी के ग्राम सिवनीकला में एक मनोरोगी हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारने में सफलता पाई. युवक को पुलिस ने कुरुद अस्पताल भेज दिया है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.