जवान मरे तो बूढ़े कहते हैं- हमें चले जाना था, कर्म किसी के हों तो कोई और कैसे भुगते!: पं. प्रदीप मिश्रा
रायपुरPublished: Nov 13, 2022 12:07:07 pm
शिव महापुराण कथा के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि यह हमारे लिए और यहां पर मौजूद सभी भक्तों के लिए और प्रदेश की जनता के लिए किस्मत की बात है कि शिव महापुराण की (pt Pradeep Mishra in raipur ) कथा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रही है।
रायपुर। नाते-रिश्तेदार या पारा-पड़ोसी में किसी जवान की मौत हो जाए तो लोग भगवान को कोसने लगते हैं। बुजुर्ग कहते हैं कि उसकी जगह मैं ही चला जाता। अरे भई! किसी और के कर्म कोई और कैसे भुगत सकता है। जरूरी नहीं कि उसने बुरे कर्म इसी जन्म में किए हों। पूर्व जन्म में किए कर्मों का फल भी इसी जन्म में भोगना पड़ता है। इसीलिए किसी के साथ कुछ बुरा हो तो भगवान को कोसने की जरूरत नहीं है। कथा के अंतिम दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कथा होगी।