scriptरविवि प्रशासन जुटा दीक्षांत की तैयारी में, पूर्व आईएएस बनेंगे मुख्य अतिथी | Pt. Ravishankar Shukla University is preparing for convocation | Patrika News

रविवि प्रशासन जुटा दीक्षांत की तैयारी में, पूर्व आईएएस बनेंगे मुख्य अतिथी

locationरायपुरPublished: Feb 16, 2020 09:08:09 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

दीक्षांत में शामिल होने वाले छात्रों का पंजीयन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरा कर लिया है। प्रवीण्य सूची में शामिल परीक्षार्थियों को दीक्षांत की जानकारी मेल ओर फोन के माध्यम से दे दी गई है। हर साल की तरह इस साल भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दीक्षांत समारोह के परिधान के लिए शुल्क ले लिया है।

रविवि प्रशासन जुटा दीक्षांत की तैयारी में, पूर्व आईएएस बनेंगे मुख्य अतिथी

रविवि प्रशासन जुटा दीक्षांत की तैयारी में, पूर्व आईएएस बनेंगे मुख्य अतिथी

रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 25वे दीक्षांत की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय का दीक्षांत 26 फरवरी को आयोजित होगा। दीक्षांत में मुख्य अतिथि साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्वाधिकारी अशोक वाजपेयी होंगे।

50 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद 73 साल के बुजुर्ग ने 67 साल की महिला से रचाई शादी, पूरा गांव हुआ शामिल

अशोक बाजपेयी वर्तमान में ललित कला अकादमी के अध्यक्ष हैं। कार्य परिषद की बैठक में कुलपति ने फैसला लेकर प्रबंधन के अधिकारियों को तैयारी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दे दिया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल अनुसुईया उइके करेगी।

होनहारों को मिलेगा मेडल

विवि का दीक्षांत नहीं होने से प्रवीण्य सूची में आने वाले परीक्षार्थी परेशान है। रविवि में इस बार 83 दानदाताओं के और 63 मेडल विवि के स्वयं के बंटेंगे। उन सभी को उपाधि पत्र दिया जाएगा, जिन्होंने 24 फरवरी 2019 से दो जनवरी 2020 तक डिग्री हासिल की है। इनमें डी लिट और पीएचडी उपाधि वाले भी शामिल हैं। साल 2018-19 की परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।

पंजीयन प्रक्रिया हो चुकी पूरी

दीक्षांत में शामिल होने वाले छात्रों का पंजीयन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरा कर लिया है। प्रवीण्य सूची में शामिल परीक्षार्थियों को दीक्षांत की जानकारी मेल ओर फोन के माध्यम से दे दी गई है। हर साल की तरह इस साल भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दीक्षांत समारोह के परिधान के लिए शुल्क ले लिया है।

कुलपति के निर्देशानुसार दीक्षांत की तैयारी की जा रही है। प्रवीण्य सूची में शामिल छात्रों का पंजीयन किया जा चुका है। जिन छात्रों को मेडल दिया जाएगा, उन्हें सूचना भेजी जा चुकी है। 25 फरवरी तक तैयारी पूरी करके छात्रों को दीक्षांत के कार्यक्रमों को अभ्यास कराया जाएगा।

-सुपर्णसेन गुप्ता, मीडिया प्रभारी
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

ये भी पढ़ें: विधायक गोली मरवाने या छेड़खानी कराने का रच रहे हैं षड़यंत्र, जनपद उपाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो