scriptपं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने की घोषणा, 27 दिसंबर से 17 जनवरी तक दो पालियों में होंगी परीक्षाएं | Pt. Ravishankar shukla university semester exam held from 27 december | Patrika News

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने की घोषणा, 27 दिसंबर से 17 जनवरी तक दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2019 07:35:07 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

छात्रों का इम्तहान लिया जा सके, इसलिए इस सत्र में रविवि प्रबंधन ने शिक्षकों का पैनल बनाकर प्रश्न पत्र सेट कराया है। कुलपति के निर्देशानुसार विश्व विद्यालय और अन्य कॉलेजों के शिक्षको ने प्रश्न पत्र को तैयार करवा दिया है और उसके बाद परीक्षा तिथी की घोषणा की है। कॉपी खरीदी का प्रस्ताव भी लगभग पूरा हो चुका है।

ptrsu.jpg

रायपुर. पंडित रविशंकर शंकर विश्व विद्यालय प्रबंधन ने सेमेस्टर परीक्षा की घोषणा 30 नवंबर को कर दी है। परीक्षा की घोषणा करने के बाद छात्रों के साथ-साथ विश्व विद्यालय प्रबंधन भी इम्तहान कराने की तैयारी में जुट गया है। छात्र एक आेर जहां सिलेबस का रट्टा मार रहे है, तो दूसरी ओर विश्व विद्यालय के शिक्षक भी प्रश्न पत्र को तैयार करने के अलावा अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने में लगे हुए है। रविवि प्रबंधन तैयारियां पूरी होने का दावा करते हुए इम्तहान की तारीख आने का इंतजार कर रहा है।

पैनल की स्वीकृति पर प्रश्न पत्र तैयार

छात्रों का इम्तहान लिया जा सके, इसलिए इस सत्र में रविवि प्रबंधन ने शिक्षकों का पैनल बनाकर प्रश्न पत्र सेट कराया है। कुलपति के निर्देशानुसार विश्व विद्यालय और अन्य कॉलेजों के शिक्षको ने प्रश्न पत्र को तैयार करवा दिया है और उसके बाद परीक्षा तिथी की घोषणा की है। कॉपी खरीदी का प्रस्ताव भी लगभग पूरा हो चुका है।
दो पालियों में होगा इम्तहान

दो पालियों में शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षा 27 दिसंबर से शुरू होगी, जो कि 17 जनवरी तक संचालित होगी। एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से भाषा विज्ञान के साथ शुरू होगी। स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, हिंदी, छत्तीसगढ़ी और संस्कृत के परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर संबंधित भाषा में देना होगा।

चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 17 जनवरी से शुरू होगी जो कि 24 जनवरी तक संचालित होगा। परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगा। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 17 जनवरी से शुरू होगी जो कि 24 जनवरी तक संचालित होगा।

परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगा। एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर से विशिष्टकरण समूह ए, बी, सी, डी में किसी भी एक वैकल्पिक समूह का चयन कर उस समूह के सभी चार प्रश्न पत्र अनिवार्य रूप से भरने होंगे। प्रवेश पत्र कॉलेज परीक्षा केंद्रों से प्राप्त होगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र विश्व विद्यालय की वेबसाइट से भी अपलोड कर सकेंगे।

27 दिसंबर से छात्रों का सेमेस्टर इम्तहान शुरू होगा। 30 नवंबर को परीक्षा सूची जारी कर दी गई है। छात्र विश्व विद्यालय और कॉलेज की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
-सुपर्णसेन गुप्ता, मीडिया प्रभारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो