रायपुर

Prsu 2nd merit list: साइंस कॉलेज- डीबी गर्ल्स में बीएससी का कटऑफ 94.2, छग कॉलेज में 92.2% कटऑफ से शुरु हुई लिस्ट

दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 16 अगस्त तक महाविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश ले सकते हैं। रविवि के कुलसचिव डॉ एस पटेल ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कहा कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अधीनस्थ महाविद्यालय अपने स्तर पर निर्णय ले सकते है।

रायपुरAug 09, 2022 / 04:24 pm

CG Desk

Prsu 2nd merit list: साइंस कॉलेज- डीबी गर्ल्स में बीएससी का कटऑफ 94.2, छग कॉलेज में 92.2% कटऑफ से शुरु हुई लिस्ट

रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) के अधीनस्थ महाविद्यालयों ने सोमवार को यूजी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कटऑफ रायपुर साइंस कॉलेज और डीबी गर्ल्स कॉलेज का गया है। यहां प्रबंधन ने बीएससी की कटऑफ लिस्ट 94.2 अंक पर जारी की है। छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीएससी की कटऑफ लिस्ट 92.2 अंक पर जारी हुई है। इसी तरह से दुर्गा कॉलेज का कट ऑफ 55 प्रतिशत पर खुला है।

महंत कॉलेज में मेरिट लिस्ट निकलेगी कल
महंत कॉलेज विवि प्रबंधन ने दूसरी मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी करने की बात कही है। महाविद्यालय प्रबंधन के अनुसार रिक्त सीटों की संख्या सामने आने के बाद मेरिट लिस्ट जारी करके छात्रों को प्रवेश के लिए बुलाया जाएगा।

महाविद्यालय अपने स्तर पर ले सकते है निर्णय
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 16 अगस्त तक महाविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश ले सकते हैं। रविवि के कुलसचिव डॉ एस पटेल ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कहा कि प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अधीनस्थ महाविद्यालय अपने स्तर पर निर्णय ले सकते है। वे चाहे तो अवकाश के दिनों में भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इन कॉलेजों में इतने प्रतिशत पर खुली मेरिट लिस्ट

कॉलेज विषय प्रतिशत
साइंस कॉलेेज बीएससी (पीसीएम) 94.2
साइंस कॉलेेज बीएससी (बॉयो) 91.6
साइंस कॉलेेज बीएससी (सीजेडबीटी) 102.5
साइंस कॉलेेज बीएससी (सीजेडबीसी) 94.2
साइंस कॉलेेज बीएससी (सीबीजेड) 95
साइंस कॉलेेज बीएससी (सीबीएमबी) 102.5
साइंस कॉलेेज बीएससी (सीबीजी) 91.6
साइंस कॉलेेज बीएससी (सीबीबीसी) 93.2
डीबी गर्ल्स बीएससी (एमपीजी) 86.6
डीबी गर्ल्स बीएससी (एमपीसीएस) 95
डीबी गर्ल्स बीएससी (बीसीबीजेड) 95.8
डीबी गर्ल्स बीएससी ( सीबीजेड) 91.2
डीबी गर्ल्स बीएससी (सीबीजी) 88.8
डीबी गर्ल्स बीएससी (एमपीसी) 94.20
छत्तीसगढ़ कॉलेज बीए 96.4
छत्तीसगढ़ कॉलेज बीएसी 92.2
छत्तीसगढ़ कॉलेज बीएससी ( सीबीजेड) 83.8
छत्तीसगढ़ कॉलेज बीकॉम 96.8

केवल 4 दिन प्रवेश का मौका
चयनित छात्रों को 16 अगस्त तक प्रवेश लेने का निर्देश दिया है। आठ दिन का समय है, लेकिन इस दरमियान चार दिन का अवकाश होने से प्रवेश को लेकर मारामारी रहेगी। लिस्ट में शामिल जो छात्र तय समय पर प्रवेश नहीं ले पाएंगे, प्रवेश प्रक्रिया फिर विवि प्रबंधन के निर्देश के बाद ही हो सकेगी।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.