script12 नवंबर को अवकाश की घोषणा, यहां बंद रहेंगे सरकारी व प्राइवेट स्कूल, जानें वजह | Public Holiday: There will be a holiday here on November 12 | Patrika News
रायपुर

12 नवंबर को अवकाश की घोषणा, यहां बंद रहेंगे सरकारी व प्राइवेट स्कूल, जानें वजह

Public Holiday: स्कूली बच्चों के लिए एक और नई छुट्टी का ऐलान हो गया है। दरअसल 12 नवंबर को शहर के इस विशेष इलाके में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित हुआ है…

रायपुरNov 10, 2024 / 02:42 pm

चंदू निर्मलकर

school holiday in cg
Public Holiday: स्कूली बच्चों के लिए यह महीना भी छुट्टियों के साथ गुजरने वाला है। इस महीने भी कई पर्व वह त्योहार मनाए जाएंगे। जिसे लेकर पहले से अवकाश की घोषणा हो चुकी है। इस बीच अचानक एक और नई छुट्टी की घोषणा हो गई है। प्रशासन ने इसे शासकीय अवकाश घोषित किया है। वहीं इसे लेकर आदेश भी जारी हो गया है। सरकारी आदेश के मुताबिक शहर के विशेष इलाके में ही लागू रहेगी।

Public Holiday: यहां रहेगा शासकीय अवकाश

Public Holiday: बता दें कि राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को चुनाव होना है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है। वहीं अब उपनिर्वाचन के तहत मतदान दिवस के पूर्व यानी 12 नवंबर को मतदान केेन्द्र वाले शासकीय व प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उप निर्वाचन के लिए 12 नवंबर को मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा और मतदान केन्द्र के लिए उन्हें रवाना किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Public Holiday 2024: 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, जानें वजह

अधिकारियों को दिए निर्देश..

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से सोमवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों ने मुलाकात की। उपचुनाव को निर्बाध, निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। प्रेक्षक जी. रेखा रानी, पुलिस प्रेक्षक करण शर्मा और व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दामोर सहित जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह भी मौजूद थे।

13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश

चुनाव के चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 13 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध ने कलेक्टर ने दिशा निर्देश जारी किया है। आदेश के अनुसार ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, उन्हें अवकाश प्रदाय किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / 12 नवंबर को अवकाश की घोषणा, यहां बंद रहेंगे सरकारी व प्राइवेट स्कूल, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो