पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आए रामकुमार वर्मा ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी प्रकट की और कहा कि सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसी स्थिति में आगे जाकर आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ेगी। सुरेश साहू ने कहा कि पेट्रोल तो पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि समझ से परे है। डीजल के दाम में वृद्धि से सीधे-सीधे महंगाई बढ़ती है सरकार को गंभीर रहना चाहिए।
गाड़ी मालिकों विशेषकर मालवाहक गाड़ी वालों में भी डीजल और पेट्रोल के दाम में वृद्धि किए जाने पर घोर नाराजगी है। इनका कहना है कि इस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से हमें माल भाड़े लेने में लोगों से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जगह-जगह विवाद की स्थिति निर्मित होती है। इसलिए सरकार को चाहिए के डीजल के दामों पर पूरी तरीके से नियंत्रण रखें और डीजल के दाम जितना कम हो सके उतना कम करें।