रायपुर

मेन लाइन पर चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन, त्यौहार में लंबी वेटिंग से यात्रियों को मिलेगी राहत

दिवाली, छठपूजा फिर शादी-विवाह के मुहूर्त (Festive season) होने के कारण लगातार वेटिंग सूची बढ़ने से अब रेलवे पूजा स्पेशल (Puja Special Train) चलाने के साथ ही दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन को 31 दिसंबर तक चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

रायपुरNov 03, 2020 / 08:55 am

Bhawna Chaudhary

Railways will run special trains on big festivals,Railways will run special trains on big festivals

रायपुर. इस महीने दिवाली, छठपूजा फिर शादी-विवाह के मुहूर्त (Festive season) होने के कारण लगातार वेटिंग सूची बढ़ने से अब रेलवे पूजा स्पेशल (Puja Special Train) चलाने के साथ ही दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन को 31 दिसंबर तक चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे पहले केवल 6 नवंबर चलाना तय किया था।

पूजा स्पेशल ट्रेन मुख्य रेललाइन पर चलेंगी। जो गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा के रास्ते चलेगी। जैसे हैदराबाद से रक्सौल के बीच गाड़ी संख्या 07003-07004 हैदराबाद से 16 नवम्बर को एवं रक्सौल से 21 नवम्बर को चलेगी। इस गाड़ी में 2 एसी थ्री, 1 एसी टूटायर, 1 एसी फस्ट कम एसी टू टायर, 13 स्लीपर, 2 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

काचीगुड़ा-सहरसा : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, रायपुर और बिलासपुर होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 07011 काचीगुड़ा-सहरसा स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन की सुविधा 7 नवम्बर को मिलने जा रही है। इस गाड़ी में 18 स्लीपर,4 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे। हैदराबाद -दरभंगा के बीच : साप्ताहिक हैदराबाद- दरभंगा के ट्रेन के अलावा एक पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलेगी, ताकि यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो सके। गाड़ी संख्या 07009-07010 हैदराबाद से 11 नवम्बर को एवं दरभंगा से 15 नवम्बर को चलेगी। इसमें 2 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी फर्स्ट कम एसी टू टायर, 13 स्लीपर,2 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.