Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushya Nakshatra: दीपावली से पहले दमका बाजार, गुरु-पुष्य ने मार्केट को दी रफ्तार, जमकर हुई खरीदारी

Pushya Nakshatra: निजी और सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी, नौकरीपेशा लोग और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहक भी खरीदारी करने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Pushya Nakshatra

Pushya Nakshatra: त्योहारी सीजन में गुरुवार को पहले पुष्य नक्षत्र ने बाजार में रौनक ला दी। कई महीनों से सुस्त चल रहे बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। विशेषकर सोने, चांदी और कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी रहीं। दीपावली से महज हफ्तेभर पहले बाजार में आई। इस तेजी ने व्यापारियों के चेहरे पर खुशियां ला दी है।

व्यापारियों में बढ़ गई चिंताएं

गुरुवार को शहर की सोने-चांदी की दुकानों में पूरे दिन खरीदारी का विशेष माहौल रहा। ग्राहकों ने जमकर सोने और चांदी के जेवर, सिक्कों के साथ अन्य सामान खरीदे। पिछले कुछ दिनों से बाजार में मंदी के कारण व्यापारियों में चिंताएं बढ़ गई थीं। इस पुष्य नक्षत्र ने उनकी सारी चिंताओं को खत्म कर दिया। गुरुवार सुबह से ही बाजार में हलचल शुरू हो गई।

सराफा दुकानों में रही सबसे ज्यादा भीड़

निजी और सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी, नौकरीपेशा लोग और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहक भी खरीदारी करने पहुंचे। पुष्य नक्षत्र के दिन बाजार में आए इस उत्साह ने व्यापारियों को एक नई ऊर्जा दी। सराफा दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ रही। ग्राहकों ने सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद जमकर खरीदारी की।

पुष्य नक्षत्र और धनतेरस के लिए सोने-चांदी की खरीदी शुभ

सोने-चांदी के जेवर, सिक्के और बिस्किट की बिक्री तेज हो गई। सराफा व्यापारियों ने बताया कि पुष्य नक्षत्र और धनतेरस के दिन सोने-चांदी की खरीदी के लिए शुभ माने जाते हैं। इसलिए, ग्राहक इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कपड़ों की दुकानों में भी ग्राहकों की खासी भीड़ रही। सुबह से ही कपड़ों की दुकानों में ग्राहक धूम मचाते रहे।

ब्रांडेड कपड़ों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी

रेडिमेड गारमेंट्स और ब्रांडेड कपड़ों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई। वस्त्र व्यापारी संदीप हबलानी और संजू हबलानी ने कहा कि इस साल युवाओं ने परंपरागत शेरवानी, प्लेन शर्ट और ब्लेज़र खरीदने के साथ-साथ युवतियों ने ब्रांडेड सलवार और फैंसी वर्क की साड़ियों को प्राथमिकता दी।

यह भी पढ़ें: Diwali Recipes 2024: दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां, घरवाले हो जाएंगे खुश

अच्छे कारोबार की उमीद से स्टॉक कर चुके हैं फुल

इस बार बलौदाबाजार में दीपावली की खरीदारी को लेकर खास माहौल बना है। व्यापारियों ने अपने स्टॉक को भरपूर करने की तैयारी कर ली है। पुष्य नक्षत्र के अवसर पर जो बाजार की रौनक लौट आई है, उसे देखकर व्यापारियों को उमीद है कि दीपावली के बाद भी बाजार में इसी तरह की हलचल बनी रहेगी।

इस त्योहार पर सजने वाले बाजार में हर किसी को कुछ न कुछ खरीदना है। दुकानदार अपनी दुकानें सजाकर ग्राहकों का स्वागत कर रहे हैं। इस बार ग्राहकों की संया ने हर दुकानदार को उत्साहित किया है। बलौदाबाजार अब दीपावली के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।

जेवर में डिजाइन, कपड़ों में फैंसी की ज्यादा डिमांड

दीपावली की तैयारी के साथ ही बलौदाबाजार का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। पुष्य नक्षत्र ने बाजार में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। व्यापारियों के लिए यह दिन खास बना है। (Pushya Nakshatra) ग्राहकों के उत्साह ने न केवल व्यापारियों का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि बाजार की रौनक को भी फिर से लौटाया है। सराफा दुकानों में सोने-चांदी की बिक्री को लेकर जोश दिखा।

ग्राहकों ने सोने-चांदी के लिए अलग-अलग डिजाइन के जेवर की मांग की। यह ट्रेंड सिर्फ पुरानी पीढ़ी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवा भी इसमें शामिल हुए। इसके साथ ही कपड़ों की दुकानों में भी चहल-पहल बनी रही। कपड़े खरीदने आए युवाओं में परंपरागत परिधान के प्रति जोश देखा गया। फैंसी वर्क की साड़ियों और ब्रांडेड कपड़ों की मांग ने दुकानदारों को खुश कर दिया।