Rahul gandhi visit CG : राहुल गांधी कल रायपुर से बिलासपुर ट्रेन में कर सकते हैं सफर, आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल
रायपुरPublished: Sep 24, 2023 03:16:04 pm
Rahul Gandhi visit to CG : इस अवसर पर राहुल 524 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन (CG Election 2023) भी करेंगे..
बिलासपुर. Rahul Gandhi visit to CG : लोकसभा सांसद राहुल गांधी कल यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे रायपुर पहुंचने के बाद बिलासपुर पहुंचेंगे। (CG Election 2023) यहां तखतपुर विकासखंड के ग्राम परसदा (सकरी) में राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर राहुल 524 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे।