scriptएंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके सीनियर IPS अफसर जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB की दबिश | Raid of Anti Corruption Bureau on senior IPS officer GP Singh | Patrika News

एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके सीनियर IPS अफसर जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB की दबिश

locationरायपुरPublished: Jul 01, 2021 11:11:45 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Raid of Anti Corruption Bureau on IPS officer: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर छापा मारा है। आईपीएस अफसर जीपी सिंह एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके है।

anti_corruption_bureau.jpg

एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके सीनियर IPS अफसर जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB की दबिश

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर छापा मारा है। आईपीएस अफसर जीपी सिंह एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ रह चुके है। सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है। इसके साथ ही उनसे जुड़े कई आईपीएस अफसर भी निशाने पर हैं। फिलहाल कार्रवाई सुबह 6 बजे से जारी है। मामले का खुलासा संभवत एसीबी शाम तक कर सकती है। इसके बाद उनके खिलाफ ब्यूरो में मामला भी दर्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ें: लोहा कारोबारी के घर से 6 करोड़ कैश मिलने के बाद आयकर विभाग ने किया एक और बड़ा खुलासा

जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो की 10 अलग-अलग टीमें आईपीएस अफसर जीपी सिंह 10 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं। प्रदेश में यह पहली बार है जब किसी आईपीएस अफसर के खिलाफ एसीबी की ओर से कार्रवाई की जा रही है। जीपी सिंह एक साल पहले तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुखिया थे। उन्हें सरकार ने वहां से हटाकर पुलिस अकेडमी भेज दिया था। इससे पहले जीपी सिंह रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के आईजी भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ का लेन- देन लेकिन कोड वर्ड में लिखा है नाम, पुलिस के हाथ लगी हवाला डायरी

इस कार्रवाई के साथ ही ADGP सिंह के करीबियों पर भी शिकंजा कसने की जानकारी मिल रही है है। इसमें कई आईपीएस अफसर भी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो