रायपुरPublished: Dec 02, 2022 01:51:54 pm
Sakshi Dewangan
करतला में कोयला से भरा हुआ एक गाड़ी और चार दुपहिया भी जब्त की गई। इसके अलावा तौल कांटा बांट, कोयला खरीदी बिक्री, मजदूरों का भुगतान और पैसों के लेनदेन से संबंधित संबंधित रजिस्टर भी जब्त किया गया। दस्तावेजों को जांच के लिए खनिज कार्यालय भेजा गया तथा गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे को थाना करतला में सुरक्षार्थ रखा गया है।
कोरबा. कोयले के अवैध भंडारण पर प्रशासन ने दो स्थान पर कार्रवाई की है। 40 टन अवैध कोयला जब्त किया है। इसके करतला क्षेत्र में रखा गया था। अंधेरे में जेसीबी मशीन से लोडिंग कर अलग अलग स्थान पर भेजा जाता था।