scriptरायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ | Raigad - Gondia - Raigad Special Express commences operations | Patrika News

रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ

locationरायपुरPublished: Jun 03, 2020 01:39:23 am

Submitted by:

CG Desk

रायगढ़- गोंदिया ट्रेन से रायपुर स्टेशन पर 198 यात्री उतरे और 25 चढ़े, दुर्ग स्टेशन पर 87 यात्री उतरे और 25 चढ़े, भाटापारा स्टेशन पर 02 यात्री उतरे एवं 35 यात्री चढ़े।

Railway Jobs 2020

Railway Jobs 2020

रायपुर . सोमवार को गाड़ी संख्या 02070-02069 का आगमन हुआ। रायगढ़ गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस से यात्रियों ने रायपुर, दुर्ग, भाटापारा से यात्रा की। यह गाड़ी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के कारण लॉक डाउन में 31 मई तक बंद रही।
सोमवार को गाड़ी संख्या 02069 रायगढ़-गोंदिया ट्रेन से रायपुर स्टेशन पर 198 यात्री उतरे और 25 चढ़े, दुर्ग स्टेशन पर 87 यात्री उतरे और 25 चढ़े, भाटापारा स्टेशन पर 02 यात्री उतरे एवं 35 यात्री चढ़े।
गाड़ी संख्या 02070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस से दुर्ग स्टेशन पर 31 यात्री उतरे एवं 62 यात्री चढ़े, रायपुर स्टेशन पर 42 यात्री उतरे एवं 138 यात्री चढ़े, भाटापारा स्टेशन पर 32 यात्री उतरे एवं 06 यात्री चढ़े। सभी यात्रियों की योजनाबद्ध तरीके से आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु तथा मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन की मेडिकल टीम, वाणिज्य विभाग की टीम, सुरक्षा विभाग की टीम उपस्थित थे। यात्रियों की खान-पान की सुविधा हेतु विभिन्न स्टेशनों के केटरिंग स्टाल भी खोल दिये गये हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशानिर्देश के तहत सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ इस गाडी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग, टिकट चेकिंग, स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश कराया एवं स्टेशन पर उतारा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो