scriptकोरोना की लड़ाई में रायपुर रेल मंडल ने निभाई भूमिका,10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा तब्दील | Railway convert 10 coaches to isolation wards for corona patient | Patrika News

कोरोना की लड़ाई में रायपुर रेल मंडल ने निभाई भूमिका,10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा तब्दील

locationरायपुरPublished: Mar 28, 2020 08:41:03 pm

Submitted by:

CG Desk

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल की अनोखी पहल, कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी बचाने ट्रेन के कोचों को बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड।

कोरोना की लड़ाई में रायपुर रेल मंडल ने निभाई भूमिका,10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा तब्दील

कोरोना की लड़ाई में रायपुर रेल मंडल ने निभाई भूमिका,10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा तब्दील

रायपुर। किलर कोरोना को मात देने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। secr के रायपुर रेल मंडल में करोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए ट्रेन के 10 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगा मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है।
रायपुर रेल मंडल में तैयारियां चल रही है।कोरोनावायरस के संक्रमण से पीड़ित रोगियों की संख्या में वृद्धि होने पर इन कोचों का उपयोग किया जाएगा इसके लिए इन कोचों को पूर्णता सैनिटाइज करके मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाकर आइसोलेशन वार्ड मैं परिवर्तित किया जा रहा है रायपुर रेल मंडल आपात स्थिति में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सतर्क है।
जानकारी के अनुसार इन कोचों में आइसोलेशन बोर्ड के अनुरूप बदलाव किए जाएंगे जिसमे मुख्य रूप से दो शौचालयों को फर्श लगा कर स्नान कक्ष में बदला जाएगा उसमें स्नान कक्ष में हैंड शॉवर, एक बाल्टी और मग रखे जाएंगे। मिडल बर्थ को हटाया जायेगा, अलग-अलग पार्टीशंस बनाए जाएंगे। 04 नग बोटल होल्डर्स लगाए जाएंगे।
चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक डिब्बे में 220 वोल्ट विधुत का प्रावधान, बाहर के लिए 415 वोल्ट की विद्युत आपूर्ति का प्रावधान है।प्रत्येक डिब्बे में एयर प्लास्टिक के पर्दे का प्रावधान।प्रत्येक कोच में 10 आइसोलेशन वार्ड रहेंगे। कार्य के निष्पादन से पहले और बाद में कोच को सेनिटाइज किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो