जहरखुरानी, उठाईगिरी से बचने रेलवे पुलिस ने लगाया बैनर-पोस्टर
पीक यात्री सीजन में सक्रिय हो जाता है गिरोह : रेलवे के आला अफसरों ने सुरक्षा अमले को किया अलर्ट
रायपुर
Published: May 04, 2022 01:06:35 am
रायपुर. रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जहरखुरानी उठाईगिरी की घटनाओं की रोकथाम और यात्रियों की सतर्कता के लिए रेलवे सुरक्षा अमला अलर्ट हुआ है। क्योंकि शादी-विवाह और गर्मी की छुट्टी की वजह से यात्रियों की आवाजाही दोगुना से अधिक बढ़ी है। ऐसे समय में गिरोह ज्यादा सक्रिय होता है। इसे देखते हुए पत्रिका ने अपने 21 अप्रैल के एक्सपोज में अलर्ट करने वाली खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ताकि समय रहते सुरक्षा अमला सख्त कदम उठा सके।
रेलवे के आला अफसरों ने सुरक्षा अमले को अलर्ट किया है। इस समय रायपुर मॉडल स्टेशन से रोजाना 50 हजार यात्रियों की आवाजाही हो रही है। जैसा कि कोरोनाकाल से पहले हुआ करती है। स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़-भाड़ बढऩे का फायदा उठाने के लिए जहरखुरानी, उठाईगिरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो जाता है और मौका पाते ही यात्रियों को शिकार बना लेता है। पत्रिका में खबर छपने के बाद ऐसी घटनाओं रोकने के लिए प्लेटफार्म की दीवारों और सीढिय़ों की जाली पर बचाव के तरीके वाला बैनर-पोस्टर रेलवे की जीआरपी पुलिस ने लगाया है, ताकि यात्री किसी अनजान मुसाफिर के झांसे में न आएं।
रिजर्वेशन कराकर सफर करता है गिरोह
जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत के अनुसार अभी तक हुई घटनाओं से ये सामने आया है कि गिरोह ट्रेनों में आम यात्रियों की तरह ही स्लीपर और एसी कोच का रिजर्वेशन टिकट लेकर सफर करता है। फिर चलती ट्रेनों में मौका पाकर घटनाओं को अंजाम देता है। ऐसा तरीका जहरखुरानी, पेपर गैंग और सासी गिरोह का है। जो हरियाणा और झारखंड से चलता है, जिसकी शिनाख्त हो चुकी है। सुरक्षा जवानों के साथ ही यात्रियों को जागरूक करने वाले बैनर-पोस्टर स्टेशन में लगाए हैं।

जहरखुरानी, उठाईगिरी से बचने रेलवे पुलिस ने लगाया बैनर-पोस्टर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
