scriptरेलवे सोलर पैनल से बनाएगा 7.30 करोड़ यूनिट बिजली, 37 करोड़ रुपए का सालाना बिजली बिल बचाने का प्लान | Railway will generate 7.30 crore units electricity through solar panel | Patrika News

रेलवे सोलर पैनल से बनाएगा 7.30 करोड़ यूनिट बिजली, 37 करोड़ रुपए का सालाना बिजली बिल बचाने का प्लान

locationरायपुरPublished: Jan 29, 2020 06:15:17 pm

रायपुर मंडल में प्रशासनिक कार्यालयों, रेस्ट हाउस, स्टेशनों में सोलर पैनल स्थापित कर सौर ऊर्जा को बढ़ाना तय किया है।

रेलवे सोलर पैनल से बनाएगा 7.30 करोड़ यूनिट बिजली, 37 करोड़ रुपए का सालाना बिजली बिल बचाने का प्लान

रेलवे सोलर पैनल से बनाएगा 7.30 करोड़ यूनिट बिजली, 37 करोड़ रुपए का सालाना बिजली बिल बचाने का प्लान

केपी शुक्ला @ रायपुर. बिजली बिल के भार से दबा रेलवे अब तेजी से सोलर पैनल से बिजली बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। निजी भागीदारी से रेलवे स्टेशन, डीआरएम कार्यालय, डीजल लोको शेड सहित कारखानों में सोलर पॉवर प्लांट लगाकर अभी 58 हजार 400 यूनिट बिजली बिल की बचत की गई है। जबकि भिलाई इंजन लोकोशेड वर्कशॉप के प्लान को मिलाकर 7 करोड़ 3 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन कर करीब 37 करोड़ रुपए का सालाना बिजली बिल बचाने का खाका तैयार कर लिया है।
रायपुर मंडल में प्रशासनिक कार्यालयों, रेस्ट हाउस, स्टेशनों में सोलर पैनल स्थापित कर सौर ऊर्जा को बढ़ाना तय किया है। इससे रेलवे की माली हालत में काफी सुधार होने की संभावना है। अफसरों के अनुसार रेलवे में पब्लिक पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत लगाए जा रहे सभी प्लांट बिजली कंपनी के ग्रिड से जोड़े जा रहे हैं। खपत के बाद जो बिजली बचेगी उसे ३ रुपए ७५ पैसा प्रति यूनिट सीधे बिजली ग्रिड को बेचेगा। रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आरईएमसीएल) के द्वारा पीपीए मोड पर 470 केडबल्यूपी के अनुबंध पर मेसर्स एज़्योर पावर को दिया गया है।
अभी 8.87 रुपए में खरीद रहा रेलवे
अभी रेलवे सीएसपीडीसीएल से औसत 8.87 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी कर रहा है। 470 केडब्ल्यूपी में से इलेक्ट्रिक लोको शेड भिलाई में 300 किलोवॉट पावर, रेल प्रबंधक कार्यालय में 70 किलोवॉट पॉवर, रेलवे चिकित्सालय में २५ किलोवॉट पावर एवं अधिकारी क्लब उल्लास शिवनाथ रेल विहार में 35 किलोवाट बिजली सौर ऊर्जा से उत्पन्न की जा रही है। डीजल लोको शेड रायपुर में 40 किलो वाट पिक पैनल से औसत 160 यूनिट प्रतिदिन उत्पादन से वार्षिक बचत 58 हजार 400 यूनिट एवं ३ लाख रुपए की बचत की है।
3.8 मेगा किलोवाट सोलर प्लांट लगेगा
रायपुर मंडल में अभी तक 535 किलोवॉट पावर का सोलर प्लांट लगाया जा चुका है। 535 केडब्ल्यूपी सोलर प्लांट से अभी वार्षिक बचत 7.81 लाख यूनिट और राजस्व में 39.98 लाख है। इसके अलावा प्रमुख लोड सेंटर का ऊर्जा के प्रतिकार करने के लिए 3.8 मेगा किलोवाट सोलर प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है, जिससे वार्षिक बचत 55.48 लाख यूनिट होगी। इसके अलावा 50 मेगा केडब्ल्यूपी सोलर प्लांट पीपीए मोड पर आरईएमसीएल द्वारा भिलाई चरोदा में लगाने के लिए स्वीकृत है, जिसके लगाने से वार्षिक बचत 7.3 करोड़ यूनिट से 37.37 करोड़ होगी।
रेलवे के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि सोलर पैनल के माध्यम से अधिक से अधिक बिजली बनाना तय किया गया है। स्टेशन और कार्यालयों में 40 लाख रुपए बिजली बिल भुगतान से बचत की जा रही है। जिसे और विस्तार देने का प्रस्ताव है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो