बता दें कि रेलवे के तीसरी और चौथी लाइन के ब्लॉक की वजह से लगातार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को दिक्कतें हुईं हैं। बिलासपुर रेलवे जोन के कटनी लाइन पर तीसरी लाइन के लिए कई ट्रेनें बारी-बारी से रद्द की जा रही हैं। इस वजह से यूपी तरफ से चलकर गोंदिया आने वाली बरौनी एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं आई। इसलिए यह ट्रेन शनिवार को गोंदिया से रद्द रहेगी, जो कि हर दिन रात 12 बजे रायपुर स्टेशन से होकर चलती थी। अब इसी रेल लाइन पर रूपोंद-झलवाड़ा सेक्शन में 1 से 8 फरवरी तक ब्लॉक घोषित किया गया है। इससे दुर्ग से चलने वाली 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द होंगी।
रेल अफसरों के अनुसार रेल अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का टारगेट है। इसके तहत तीसरी और चौथी लाइन दुरुस्त की जा रही हैं। क्योंकि रेलवे पिछले तीन बार के बजट में सबसे अधिक फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया है। ये काम होने पर गाड़ियों की स्पीड डेढ़ गुना तक अधिक बढ़ जाएगी।
दुर्ग स्टेशन से तीन-तीन दिन प्रमुख ट्रेनें रद्द
- 1, 6 व 8 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
-2, 7 व 9 फरवरी को कानपुर से ट्रेन नंबर 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
-1, 4 व 8 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
-2, 5 व 9 फरवरी को निजामुद्दीन से 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 2 व 4 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस।
- 4 व 6 फरवरी को नौतनवा से नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 1 व 8 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
- 3 व 10 फरवरी को जम्मूतवी से दुर्ग के लिए।
- 1, 6 व 8 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
-2, 7 व 9 फरवरी को कानपुर से ट्रेन नंबर 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
-1, 4 व 8 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
-2, 5 व 9 फरवरी को निजामुद्दीन से 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 2 व 4 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस।
- 4 व 6 फरवरी को नौतनवा से नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 1 व 8 फरवरी को दुर्ग से ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
- 3 व 10 फरवरी को जम्मूतवी से दुर्ग के लिए।
कोरबा-यशवंतपुर ट्रेन का मार्ग बदला
30 जनवरी व 6 फरवरी को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया धौंन, पेंडकल्लु, गुंटकल, रेनिगुंटा, जोलरपेट्टी.बंगारपेट, यशवंतपुर होकर चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन रायपुर स्टेशन से होकर चलती है।
30 जनवरी व 6 फरवरी को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया धौंन, पेंडकल्लु, गुंटकल, रेनिगुंटा, जोलरपेट्टी.बंगारपेट, यशवंतपुर होकर चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन रायपुर स्टेशन से होकर चलती है।