रायपुर

गुरुवार और रविवार को रेल यात्रा करने वालों को करना पड़ सकता है मुसीबत का सामना,रद्द होंगी कई ट्रेन

30 जून तक हर गुरुवार और रविवार को रायपुर जंक्शन से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द (trains cancelled) करने का ऐलान कर दिया है।

रायपुरMay 24, 2019 / 09:03 pm

Deepak Sahu

गुरुवार और रविवार को रेल यात्रा करने वालों को करना पड़ सकता है मुसीबत का सामना,रद्द होंगी कई ट्रेनें

रायपुर. रेलवे (Indian Railways) अपनी मेन लाइन पर आधुनिकीकरण और संरक्षा कार्य तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया है। दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्वित करने के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में शनिवार से अमला उतारेगा। इसके साथ ही 30 जून तक हर गुरुवार और रविवार को रायपुर जंक्शन से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द (trains cancelled) करने का ऐलान कर दिया है।

रेलवे प्रशासन (Railways Administration) 26 मई से 30 जून के बीच हर गुरुवार और रविवार को जिन गाडिय़ों को रद्द करने जा रहा है, उनमें सबसे अधिक पेजेंसर ट्रेनें हैं। गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-इतवारी, गाड़ी संख्या 58206 इतवारी-रायपुर, गाड़ी संख्या 68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु, गाड़ी संख्या 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमु, गाड़ी संख्या 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु, गाड़ी संख्या 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमु, गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया-रायपुर मेमु, गाड़ी संख्या 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमु, गाड़ी संख्या 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमु रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द

गाड़ी संख्या 58118-58117 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर, बिलासपुर-दुर्ग-बिलासपुर के बीच, गाड़ी संख्या 68746-68745 रायपुर-गेवरारोड-रायपुर मेमु, रायपुर.-बिलासपुर-रायपुर के बीच 26 मई से 30 जून तक हर गुरुवार और रविवार को रद्द (trains cancelled) करने की सूचना रेलवे प्रशासन ने जारी कर दिया है।

Home / Raipur / गुरुवार और रविवार को रेल यात्रा करने वालों को करना पड़ सकता है मुसीबत का सामना,रद्द होंगी कई ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.