scriptछत्तीसगढ़ में मौसम के बदले मिजाज से गर्मी से राहत, आज फिर बारिश और आंधी की संभावना | Rain and storm alert in Chhattisgarh in next 24 hours | Patrika News

छत्तीसगढ़ में मौसम के बदले मिजाज से गर्मी से राहत, आज फिर बारिश और आंधी की संभावना

locationरायपुरPublished: May 02, 2021 12:34:51 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Forecast Weather Chhattisgarh: मई के पहले दिन ही राजधानी समेत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कुछ जगहों पर मौसम (Weather) बदला रहा। अचानक हुई बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

weather_forecast_news.png

weather

रायपुर. मई के पहले दिन ही राजधानी समेत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कुछ जगहों पर मौसम (Weather) बदला रहा। सुबह गर्मी पड़ी, दोपहर में हल्के बादल छाए रहे। शाम होते ही घने बादल छा गए और तेज हवा, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने लगी। देर रात तक गरज-चमक होती रही। जानकारी के अनुसार राजधानी सहित दुर्ग-भिलाई में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इधर, रायपुर में दिन का तापमान 40.4 डिग्री रहा। जबकि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 41.8 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढें: छत्तीसगढ़ गर्मी से बेहाल, बिलासपुर में पारा पहुंचा 42 डिग्री, जानें लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान और उसके आसपास से पूर्वी मध्यप्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। 2 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । इसके अलावा एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है।

यह भी पढें: मई महीने में अक्षय तृतीया, वरुथिनी एकादशी से लेकर आएंगे कई व्रत त्यौहार, देखिए लिस्ट

अप्रैल में बना पांच पश्चिमी विक्षोभ, इसलिए तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा
इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु हॉट इयर घोषित होने के बाद भी अप्रेल में गर्मी सामान्य रही, क्योंकि अप्रैल में इस बार करीब पांच पश्चिमी विक्षोभ भी बना। इसके चलते तापमान ज्यादा नहीं बढ़ पाया। नतीजा अधिकतम तापमान 28 अप्रैल को सिर्फ एक दिन 42.4 डिग्री रहा। माह के आखिरी दिन यानी 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया। जो पिछले साल 17 अप्रेल को यानी पूरे माह का अधिकतम दर्ज किया गया था।

यह भी पढें: क्या छत्तीसगढ़ में गुजर गया कोरोना वायरस संक्रमण का पीक, जानिए हकीकत

पिछले कुछ सालों से अप्रैल में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा था। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार इस बार अप्रैल में लगातार हवा की दिशा बदलती रही। पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान ज्यादा नहीं बढ़ पाया। द्रोणिका और चक्रवात के चलते गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई। बंगाल की खाड़ी से भी नमी आ रही थी। इस कारण से दिन के तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह में कम रहेगा तापमान।

कहां कितना रहा तापमान
रायपुर – 40.4 – 28.0
बिलासपुर – 40.8 – 26.4
पेंड्रारोड- 38.1 – 23.4
अंबिकापुर – 38.4- 22.5
जगदलपुर – 34.8 – 20.0
दुर्ग – 41.8- 23.6
राजनांदगांव – 41.2- 25.0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो