scriptमौसम: पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश | Rain will be in next few hours in Chhattisgarh | Patrika News

मौसम: पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

locationरायपुरPublished: Apr 13, 2019 01:11:50 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताया है।

weather news

मौसम: पश्चिमी विक्षोभ कारण आज एक-दो जगहों पर तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

रायपुर. एक बार फिर मौसम की मिजाज में बदलाव हुआ है। गुरुवार की शाम तेज अंधी चलने और हल्की बूंदाबादी के बाद दूसरे दिन राजधानी रायपुर में गर्मी की तपिश में हल्कीसी कमी रही। अधिकतम तापमान 41 डिग्री से ज्यादा रहा।

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश

वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से होगी बारिश

कोंडागांव और सुकमा में बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवर को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताया है।

आज छाए रहेंगे बादल

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया की लगातार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से उत्तरी और दक्षिणी मप्र की हवा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से छग पर बादलों का डेरा है।

तापमान पर एक नजर में

रायपुर41.128.5
माना एयरपोर्ट40.827.6
बिलासपुर41.023.4
पेंड्रारोड39.123.6
अंबिकापुर38.023.2
जगदलपुर37.625.0
दुर्ग41.923.6
राजनांदगाव40.026.0
 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो