scriptरायपुर: पार्षदी के 137 उम्मीदवारों ने अब तक नहीं दी खर्च की जानकारी,बस दो दिन शेष अन्यथा मिलेगी बड़ी सजा | Raipur: 137 candidates of the corporation's councilors have not yet pr | Patrika News

रायपुर: पार्षदी के 137 उम्मीदवारों ने अब तक नहीं दी खर्च की जानकारी,बस दो दिन शेष अन्यथा मिलेगी बड़ी सजा

locationरायपुरPublished: Jan 21, 2020 01:33:27 pm

Submitted by:

Shiv Singh

उन्होंने बताया कि खर्च की जानकारी देने की अंतिम तिथि 23 जनवरी को शाम 5:30 बजे तक है।

रायपुर: पार्षदी के 137 उम्मीदवारों ने अब तक नहीं दी खर्च की जानकारी,बस दो दिन शेष अन्यथा मिलेगी बड़ी सजा

रायपुर: पार्षदी के 137 उम्मीदवारों ने अब तक नहीं दी खर्च की जानकारी,बस दो दिन शेष अन्यथा मिलेगी बड़ी सजा

रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन किए जाने के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करते ही यह बाध्यकारी हो जाता है कि वह उस तिथि से निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तारीख के बीच निवार्चन सबंधी सभी खर्च का सही लेखा स्वयं या अपने निर्वाचन अभिकर्ता व्दारा व्यय संपरीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करें। ऐसा नहीं किए जाने पर प्रत्याशी को पांच साल से अनधिक कालावधि के लिए चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए चुनाव कार्य में व्यय की सीमा तय की गई है। इसके तहत नगर पालिक निगम रायपुर के पार्षद प्रत्याशी 5 लाख रुपए तक खर्च करने की सीमा है। रायपुर नगर निगम में पार्षद पद के कुल 425 उम्मीदवारों में से 288 उम्मीदवार ने अपने नगरीय निकाय निर्वाचन खर्च की जानकारी उपलब्ध करा दी है, जबकि 137 उम्मीदवारों ने अभी तक खर्चों की जानकारी व्यय संपरीक्षक को नहीं दी है।
नगरीय निकाय के चुनाव में पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को समस्त खर्चों के दिन-प्रतिदिन का लेखा का मूल रजिस्टर, चुनाव व्यय का सार विवरण तथा प्रत्याशी का शपथ पत्र देना अनिवार्य है। चूंकि पार्षद के चुनाव के लिए व्यय सीमा तय है इसलिए चुनाव के दौरान प्रत्याशियों व्दारा की जाने वाली आमसभा, रैली, जलुसू आदि के व्यय लेखा प्रस्तुत किया जाना है। चुनाव व्यय के लेखे की सत्यता और पूरे व्यय की जानकारी हेतु प्रत्याशियों को विभिन्न सामग्रियों की मूल्य सूची रिटर्निंग अधिकारी से ले लेनी चाहिए। इसमें माइक्रोफ ोन और एम्प्लीफायर के साथ लाउडस्पीकर का किराया, पंडाल और पोडियम, मंच, बैरिकेट्स, हेलिपेड बनाने का व्यय, कपड़ों के बैनर व फ्लैक्स, कपड़ों के डंडे. हैंडबिल्स, पोस्टर्स, होर्डिंग्स, लकड़ी, कपड़े व प्लास्टिक के कट-आउट्स, वीडियो सीडी, डीवीडी, मोबाईल, फोन, एसएमएस, ऑडियो सीडी, डीवीडी, मोबाईल फ ोन, दरवाजे खड़े करना, आर्च खड़े करना, वाहनों का दैनिक किराया, जीप, टेम्पो, टैंकर, एसयूबी, सूमो, क्वालिस, कार, तीन पहिया वाहन, आटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा, होटल कक्ष, अतिथि कक्ष के किराये, वाहन चालक का पारिश्रामिक, फर्नीचर तथा अन्य फिक्सचर का किराया, होर्डिंग्स का किराया, जिले में प्रयोग होने वाली अन्य मदों की दरें,एयर बैलून इत्यादि शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो