script

रायपुर : पीएम की परीक्षा पे चर्चा के बाद अब सीएम भूपेश लोकवाणी में करेंगे इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम पर बात

locationरायपुरPublished: Jan 21, 2020 09:16:42 pm

Submitted by:

Shiv Singh

लोकवाणी में इस बार का विषय ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयामÓ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 27, 28 एवं 29 जनवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।

रायपुर : पीएम की परीक्षा पे चर्चा के बाद अब सीएम भूपेश  लोकवाणी में करेंगे इस बार 'परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम पर बात

रायपुर : पीएम की परीक्षा पे चर्चा के बाद अब सीएम भूपेश लोकवाणी में करेंगे इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम पर बात

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल व सीबीएसई की परीक्षाएं आने वाले दिनों में शुरू होने वाली हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी होने वाली हैं और इनमें शामिल होने वाले युवा अपने कॅरियर को लेकर भी चिंतित रहते हैं। इधर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी परीक्षा पे चर्चा कर विद्यार्थियों को सफलता के मायने बताए थे। उन्हें तनाव से बचने के लिए कई प्रकार के सुझाव भी दिए थे। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से विद्यार्थियों ने पीएम मोदी से सवाल भी पूछे थे। इस कड़ी के बाद अब इसी मिलते-जुलते विषय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी का प्रसारण ९ फरवरी को होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम, विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है।

ट्रेंडिंग वीडियो