scriptएम्स का आइसोलेशन वार्ड भरा, अब दूसरी बिल्डिंग में होंगे नए मरीज भर्ती | Raipur AIIMS isolation ward is filled with covid-19 patient | Patrika News

एम्स का आइसोलेशन वार्ड भरा, अब दूसरी बिल्डिंग में होंगे नए मरीज भर्ती

locationरायपुरPublished: May 27, 2020 10:17:57 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

*आयुष बिल्डिंग में बने 85 बेड के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का चल रहा इलाज
*डी ब्लॉक के सी1 में 220 बेड तैयार, दोनों जगहों पर तैनात रहेंगे डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ

रायपुर. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में लगातार बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। राजधानी का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आयुष बिल्डिंग में बने 85 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड कोरोना संक्रमित मरीजों से भर गया है। यहां पर 85 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब प्रबंधन नए मरीजों आने पर डी ब्लॉक के सी1 में रखेगा।

मंगलवार को प्रदेश के 9 जिलों से मिले 68 में से मुंगेली और बेमेतरा के मरीजों को एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स अधीक्षक डॉ. करन पीपरे ने बताया कि आयुष बिल्डिंग में 85 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड हैं, जहां पर 85 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डी ब्लॉक के सी1 में 220 बिस्तरों का आइसोलेनश वार्ड तैयार हैं, जहां पर 75 वेंटीलेटर लगाया गया है। नए मरीज आने पर अब यहीं पर भर्ती किया जाएगा। बुधवार को 12 मॉनीटर लगाए गए हैं। दोनों जगहों पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ तैनात रहेंगे। मरीजों का दोनों जगहों पर इलाज चलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो