scriptरायपुर : प्रदेश के सभी कॉलेज विद्यार्थियों को मिलेगी ई-लाईब्रेरी की सुविधा: उच्च शिक्षा मंत्री | Raipur: All college students of the state will get the facility of e-l | Patrika News

रायपुर : प्रदेश के सभी कॉलेज विद्यार्थियों को मिलेगी ई-लाईब्रेरी की सुविधा: उच्च शिक्षा मंत्री

locationरायपुरPublished: Feb 18, 2020 06:27:36 pm

Submitted by:

Shiv Singh

होनहार विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

रायपुर : प्रदेश के सभी कॉलेज विद्यार्थियों को मिलेगी ई-लाईब्रेरी की सुविधा: उच्च शिक्षा मंत्री

रायपुर : प्रदेश के सभी कॉलेज विद्यार्थियों को मिलेगी ई-लाईब्रेरी की सुविधा: उच्च शिक्षा मंत्री

रायपुर. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से प्रदेश के सभी कॉलेज विद्यार्थियों के लिए ई-लाईब्रेरी की सुविधा दी जाएगी, इसके लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। मंत्री उमेश पटेल मंगलवार को दुर्गा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में शिरकत करते हुए उक्त बातें कहीं। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने कहा कि ई-लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय पुस्तकों के अध्ययन की सुविधा मिलेगी। लाईब्रेरी में पढ़ाई के अलावा विद्याथीज़् घर में भी मोबाईल के माध्यम से इन पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा पुस्तकों के लाने ले जाने और जमा करने की समस्या नहीं रहेगी। ई-लाईब्रेरी में विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए सुझाव प्राप्त होने पर इससे और बेहतर बनाया जाएगा। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर कॉलेज के विभिन्न संकायों व कक्षाओं के प्रतिभावान छात्रों को गौरव पदक, एन.सी.सी. के कैडेरो का राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन और एन.एस.एस. की छात्राओं की सेवा योजना के तहत अच्छे कार्य के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो