scriptRaipur : अनुगूंज में गूंजी अंशी राजवैद्य की मधुर आवाज | Patrika News
रायपुर

Raipur : अनुगूंज में गूंजी अंशी राजवैद्य की मधुर आवाज

Sur Sawan Ke : वर्षा ऋतु से जुड़े शास्त्रीय रागों का कार्यक्रम रायपुर में किया गया आयोजित

रायपुरAug 18, 2024 / 11:13 pm

Anupam Rajvaidya

Raipur
1/4
Raipur : अनुगूंज ने सांगीतिक बैठक सुर सावन के का आयोजन रायपुर के सिविल लाइन स्थित रजवाड़ा हॉल में किया। इसमें अंशी राजवैद्य ने राग मियां की मल्हार (Raag Miyan Ki Malhar) में बोले रे पपीहरा अब घन गरजे... और राग बहार (Rag Bahar) में कुहू कुहू बोले कोयलिया... की मोहक प्रस्तुति दी।
Pavas ritu
2/4
सुर सावन के में बाल कलाकारों ने पावस ऋतु (Pavas ritu) से जुड़े शास्त्रीय रागों का मनमोहक गायन किया। विदुषी सिंह, चार्वी अग्रवाल, त्विषा झंवर, दिव्याना अग्रवाल, लहर निहिचलानी और मायरा मोहता ने रिमझिम-रिमझिम सावन की ये मीठी मंद फुहारें...गीत प्रस्तुत किया।
Little Champ
3/4
अनुगूंज के इस कार्यक्रम में सभी बाल कलाकारों (Little Champ) का सम्मान किया गया। शास्त्रीय गायक व संगीत प्रोफेसर दीपक बेडेकर, राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व संगीत निर्देशक मंजूषा बेडेकर ने अंशी राजवैद्य सहित सभी कलाकारों को सम्मानित किया।
Sur Sawan Ke
4/4
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुगूंज की सांगीतिक बैठक सुर सावन के (Sur Sawan Ke) में बाल कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी पहुंचे थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur : अनुगूंज में गूंजी अंशी राजवैद्य की मधुर आवाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.