तेज रफ्तार कार ने दोपहिया को मारी टक्कर, सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत
- चौपहिया वाहन ने दोपहिया सवार को मारी टक्कर
- दोपहिया सहित बीजेपी नेता करीब 50 मीटर तक घसीटते चले गए

रायपुर. राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने एक दोपहिया सवार को टक्कर मार दिया। इससे एक भाजपा नेता की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज करके विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार को दोपहर में छोटा अशोक नगर की ओर से बाइक सवार सुनील दुबे (35) अपनी दोपहिया से आ रहे थे। उसी दौरान भारतमाता चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया।
आंख में मिर्ची पाउडर छिड़कर नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े 31 लाख लूटे, वारदात CCTV में कैद
इससे दोपहिया सहित सुनील करीब 50 मीटर तक घसीटते चले गए। स्कार्पियो उनके ऊपर से निकल गई। उन्हें गम्भीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। गुढिय़ारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पत्नी लड़ चुकी है पार्षद चुनाव
सुनील बीजेपी से जुड़े थे। उनकी पत्नी पार्षद चुनाव लड़ चुकी हैं। सड़क हादसे का शिकार होने की सूचना पर कई भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे थे।
नाबालिग को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश, मुर्गी फार्म के मालिक पर हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज
खतरनाक चौराहों से हादसे
गुढ़ियारी इलाके में कई दुर्घटनाजन्य चौक चौराहे है, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। भारतमाता चौक में भी अलग अलग दिशा से वाहन आते हैं। तेलुगू चौक, रामनगर वाला चौक, तेरे नैना वाला, छत्तीसगढ़ महतारी चौक, राजनीति स्कूल के सामने शंकराचार्य स्कूल के सामने भी आए दिन घटनाएं होती रहती है। कई चौराहों पर लगे हुए सीसीटीवी बंद हैं। इसी तरह ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं लेकिन काम नहीं करते हैं। कई जगह ब्रेकर भी नहीं बने हैं। इस वजह सड़क हादसे हो रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज