scriptरायपुर के BJP सांसद सुनील सोनी के PSO के बाद अब ड्राइवर हुआ कोरोना पॉजिटिव, आज मिले 67 केस | Raipur BJP MP Sunil Soni driver and 67 people corona positive today | Patrika News

रायपुर के BJP सांसद सुनील सोनी के PSO के बाद अब ड्राइवर हुआ कोरोना पॉजिटिव, आज मिले 67 केस

locationरायपुरPublished: Jul 13, 2020 03:16:26 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

रायपुर (Coronavirus Cases in Raipur) जिले के बीजेपी सांसद सुनील सोनी (Raipur BJP MP Sunil Soni) के ड्राइवर में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर ड्राइवर का कोरोना टेस्ट किया गया।

crime_news_in_bilaspur.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in Raipur) की स्थिति भयावह होते जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजधानी में सोमवार दोपहर तक 67 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले। राजधानी में कोरोना की रफ़्तार ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ा दी है। रात तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। इससे पहले बीते 24 घंटे में प्रदेश में 184 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई, जिनमें अकेले 99 मरीज रायपुर जिले से हैं।
वहीं, रायपुर जिले के बीजेपी सांसद सुनील सोनी (Raipur BJP MP Sunil Soni) के ड्राइवर में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर ड्राइवर का कोरोना टेस्ट किया गया। आज जांच रिपोर्ट आने पर ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके बाद ड्राइवर को आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सांसद सुनील सोनी का पीएसओ संक्रमित पाया गया था। इसके बाद सांसद सुनील सोनी सहित पूरे परिवार और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। हालांकि, सांसद और उनके पूरे परिवार की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई।
उधर, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattsigarh Health Minister TS Singhdeo) ने रायपुर स्थित स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित इस बैठक में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जगदलपुर कोविड सेंटर की व्यवस्था का भी जायजा लिया। कोविड सेंटर में भोजन और मेडिकल संबंधी जानकारी प्राप्त की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो