scriptरायपुर ब्रेकिंग : सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही स्थगित | Raipur Breaking: Postponement of reservation for sarpanch post | Patrika News
रायपुर

रायपुर ब्रेकिंग : सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही स्थगित

उल्लेखनीय है कि इस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश को कलेक्टरों को आवश्यक कार्रवाई व सूचनार्थ भेजा जा रहा है। गया है। सरपंच पद के आरक्षण की कार्यंवाही की प्रस्तावित तिथि पृथक से जारी की जाएगी।

रायपुरNov 14, 2019 / 07:11 pm

Shiv Singh

,

Ind vs BanInd : मैच देखने के लिए एेसे उत्साहित दिखी इंदौरी जनता,रायपुर ब्रेकिंग : सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही स्थगित

रायपुर. राज्य शासन द्वारा सरपंच पद के आरक्षण की कार्यंवाही वर्तंमान में अपरिहार्यं कारणों से स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदेश जारी किया
त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों जिसमें ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों का प्रवर्गंवार आरक्षण की प्रस्तावित तिथि 23 नवम्बर निर्धांरित की गई है। केवल सरपंच पद के आरक्षण को वर्तंमान में रोक कर शेष पदों पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के पदों का प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यंवाही 23 नवम्बर तक सम्पन्न करायी जाएगी।
पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वर्तमान सरपंच जहां एक बार फिर से दावेदारी करने की तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं पिछली बार चुनाव हार चुके उम्मीदवार एक बार फिर से भाग्य आजमा की कोशिश में हैं लेकिन आरक्षण के कारण वे अब तक अपनी स्थिति को लेकर असमंजस की स्थिति में थे, उन्हें सरपंच पद के आरक्षण को लेकर संशय था। इस बीच शासन द्वारा अपरिहार्य कारण बताते हुए सरपंच पद के लिए चल रही आरक्षण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इस बाबत जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया हे कि आरक्षण की प्रकिया केवल सरपंच पदों के लिए ही स्थगित की गई न कि अन्य पदों के लिए। इस आदेश में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों जिसमें ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों का प्रवर्गंवार आरक्षण की प्रस्तावित तिथि 23 नवम्बर निर्धांरित की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो