script'Raipur Chapter' organized a tribute meeting in memory of Ramesh Nayya | वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर की याद में ‘PRSI रायपुर चैप्टर‘ ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन | Patrika News

वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर की याद में ‘PRSI रायपुर चैप्टर‘ ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

locationरायपुरPublished: Nov 08, 2022 03:09:44 pm

Submitted by:

CG Desk

वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर जी की याद में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ी गीतकार मीर अली मीर ने रमेश जी को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व ऐसा था की कोई मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो और वहां रमेश नैय्यर जी मौजूूद रहे तो उन्हें मुख्यमंत्री तक सुनने की इच्छुक रहते थे।

PRSI Raipur Chapter

वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर जी की याद में सोमवार को पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक प्रोफ़ेसर डॉ संजय द्विवेदी उपस्थित रहें उन्होंने स्व. रमेश नैय्यर जी के व्यक्तित्व एवं पत्रकारिता पर अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि अगर एक वाक्य में कहा जाये तो नैय्यर जी छत्तीसगढ़ में रहने वाले ग्लोबल सिटीजन थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.