scriptरायपुर की नन्ही परी षंजन के कदम गिनीज वर्ल्ड की ओर | Raipur: City's youngest 'Google-girl' shanjan | Patrika News

रायपुर की नन्ही परी षंजन के कदम गिनीज वर्ल्ड की ओर

locationरायपुरPublished: Oct 22, 2019 11:14:02 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

दोनों हाथों से लिखती है, 211 देश के नाम और फ्लैग हैं याद

रायपुर की नन्ही परी षंजन के कदम गिनीज वर्ल्ड की ओर

रायपुर की नन्ही परी षंजन के कदम गिनीज वर्ल्ड की ओर

ताबीर हुसैन @ रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन साल की बच्ची ने इतिहास रचा है। एक नहीं तीन रेकॉर्ड बना चुकी यह बच्ची अब गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने जा रही है जिससे वह महज एक कदम पीछे है। अवंति विहार की नन्ही षंजन दोनों हाथों से लिखती है। षंजन की मॉम मानसी ने बताया कि वह दोनों हाथ का यूज करती है। जब हमने चॉक दिया तो वह उसे तोड़ देती थी और दोनों हाथ से लिखना शुरू कर देती थी। तबसे हमने उसकी इस काबिलियत को जाना। षंजन के पापा श्रीधर थम्मा एयरफोर्स में जॉब करते हैं जबकि मॉम हाउसवाइफ। मानसी ने बताया कि हमने गिनीज वर्ल्ड ऑफ रेकॉर्ड के लिए भी अप्लाई किया है। हमने तीन स्टेज पूरे कर लिए हैं। फाइनल बाकी हैं।

ये रेकॉर्ड हैं

इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड, वर्ल्ड रेकॉर्ड ऑफ इंडिया, एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड

रायपुर की नन्ही परी षंजन के कदम गिनीज वर्ल्ड की ओर

इसलिए सोचा रेकॉर्ड के लिए

मानसी ने बताया कि मैंने टीवी पर देखा था कि तमिलनाडु में एक बच्ची है जिसे 50 कंट्रीज और केपिटल के नाम याद हैं। मेरी बेटी को तो 211 देशों के नाम और उनके फ्लैग याद हैं। देश के खास पॉलिटिकल के नाम भी वह जानती है। सोलर सिस्टम पर भी वह बोल सकती है। मैंने सोचा कि दोनों हाथों से लिखने वाला रेकॉर्ड इस उम्र में किसी ने नहीं बनाया है। इसलिए हमने इसी रेकॉर्ड के लिए अप्लाई किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो