scriptनक्सल वारदातों से नहीं अब गारमेंट ब्रांड ‘डेनेक्स’ से होगा दंतेवाड़ा का दुनिया में नाम | Raipur: Dantewada's garment brand 'Denex' will shine in the world, Chi | Patrika News

नक्सल वारदातों से नहीं अब गारमेंट ब्रांड ‘डेनेक्स’ से होगा दंतेवाड़ा का दुनिया में नाम

locationरायपुरPublished: Jan 31, 2021 08:04:22 pm

Submitted by:

Shiv Singh

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दंतेवाड़ा की नारी शक्ति द्वारा इस फैक्ट्री में तैयार गारमेंट ब्रांड ”डेनेक्स” का नाम देश-विदेश में चमकेगा। उन्होंने फैक्ट्री में काम कर रही बालिकाओं को आशीर्वाद भी दिया।

रायपुर : दुनिया में चमकेगा दंतेवाड़ा का गारमेंट ब्रांड 'डेनेक्स', भूपेश ने दंतेवाड़ा में किया नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्टरी का किया शुभारंभ

रायपुर : दुनिया में चमकेगा दंतेवाड़ा का गारमेंट ब्रांड ‘डेनेक्स’, भूपेश ने दंतेवाड़ा में किया नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्टरी का किया शुभारंभ

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) अपने दो दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के पहले दिन गीदम विकासखण्ड के ग्राम हारम पहुंचकर बिहान महिला समूहों द्वारा संचालित डेनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्टरी का उदघाटन किया। बघेल ने फैक्ट्री का अवलोकन किया, वहां काम कर रही महिलाओं और बालिकाओं से बातचीत कर उनके कार्य के बारे में जानकारी ली, उनका उत्साहवर्धन तथा फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे वस्त्रों की गुणवत्ता की सराहना की।
सीएम ने कहा देख कर सुखद आश्चर्य हो रहा
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि डेनेक्स में धुर माओवाद क्षेत्र दंतेवाड़ा में बहनों को फैक्ट्री में कुशलता के साथ वस्त्र तैयार करते देख आज सुखद आश्चर्य हो रहा है। दन्तेवाड़ा में जहाँ लगातार नक्सली घटनाएं होती थी और सिवाय खदान के रोजगार का कोई साधन नहीं होता था, वही आज हमारी बहनें प्रशिक्षण लेकर उच्च गुणवत्ता के जैकेट, शर्ट, कुर्ता सहित विभिन्न प्रकार के रेडीमेड गारमेंट बना रहीं हैं। हमारी बहनों के परिश्रम से जल्द ही दंतेवाड़ा की तस्वीर बदलेगी।
बिहान की महिला सदस्यों ने मुख्यमंत्री को गारमेंट फैक्ट्री में कोसे से निर्मित जैकेट और टी-शर्ट भेंट किए। इस अवसर पर फैक्टरी की प्रशिक्षक रेनू एक्का ने बताया कि नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के नाम से जिले में वस्त्र उद्योग की पहली यूनिट जिले के गीदम विकासखंड के हारम ग्राम पंचायत में खोली जा रही है,जहां दो पाली में 300 परिवारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसमें उन्हें शुरुआत में 45 दिन का प्रशिक्षण देकर कैंची पकडऩा, कटाई, सिलाई, फिनिशिंग, इस्त्री करना, पैकेजिंग जैसी बेसिक चीजें सिखाई जा रही है।
प्रभारी मंत्री सहित ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डवी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, विधायक कोंडागाँव मोहन मरकाम, विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत दंतेवाड़ा अध्यक्ष तूलिका कर्मा, नक्सल ऑपरेशन प्रमुख एडीजी अशोक जुनेजा, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो