scriptगर्दन और सिर में चोट लगने से हुई चीतल की मौत | raipur : Deer died due to head, Neck injury | Patrika News
रायपुर

गर्दन और सिर में चोट लगने से हुई चीतल की मौत

देवरी में जांगडे स्टोर के सामने हुई चीतल की मौत के मामले में मंगलवार को
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नंदनवन में चीतल का हुआ अंतिम संस्कार,
जंगल सफारी से चीतल के भागने की अफवाह का वन विभाग ने किया खंडन

रायपुरMar 23, 2016 / 12:31 am

आशीष गुप्ता

death

head and neck injured

रायपुर.देवपुरी में जांगडे स्टोर के सामने चीतल की मौत् ​सिर और गर्दन में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई है। इसका खुलासा मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। रिपोर्ट के आधार पर कयास लगाया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से चीतल की मौत् हुई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार दोपहर में नंदनवन परिसर में चीतला का अंतिम संस्कार किया गया।
उधर, जंगल सफारी से चीतल के भागे जाने की अफवाह का वन विभाग के अपफसरों ने खंडन किया है। साथ ही वहां के चीतलों की संख्या सार्वजानिक की है।
ज्ञात हो कि सोमवार को ढाई साल का चीतल देवरी रोड पर बीच सडक पर खून से लथपथ मिला था। टिकरापारा पुलिस और वन विभाग की टीम ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

चीतलों की हुई गिनती
देवपुरी में मृत मिले चीतल के बाद रायपुर रेंज के वन विभाग अधिकारी मंगलवार सुबह से ही जंगल सफारी में जुट गए। पूर्व में यहां नंदनवन से 21 चीतलों को शिफ्ट किया गया। अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में यहां चीतलों की गिनती करवाई। इस दौरान वहां सभी चीतल मिले।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो