7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस : डोंगरगढ़ मेला स्थगित..और जानिए दिन भर का अपडेट

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा डोंगरगढ़ में मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। रोप-वे संचालन को बंद किया गया है। स्पेशल ट्रेनों का संचालन तथा ट्रेनों का स्टापेज नहीं करने का निर्णय लिया गया है। डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मां के दर्शन करने के लिए इस मेले में लाखों दर्शनार्थी आते हैं। ऐसे में मेला स्थगित करने संबंधी इस निर्णय की जानकारी के अभाव में श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ सकती है। आम जनता तक इस सूचना को पहुं

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना वायरस :  डोंगरगढ़ मेला स्थगित..और जानिए  दिन भर का अपडेट

कोरोना वायरस : डोंगरगढ़ मेला स्थगित..और जानिए दिन भर का अपडेट

रायपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देेशों के तहत चैत्र नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ में आयोजित होने वाले मेला को स्थगित कर दिया गया है। मेला स्थगित होने की सूचना दर्शनार्थियों तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर राजनॉदगॉव ने छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों को पत्र भेजकर अनुरोध किया है।
कलेक्टर राजनॉदगॉव द्वारा प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चापा, कोरबा एवं रायगढ़ जिले के कलेक्टरों तथा महाराष्ट्र के नागपुर, भंडारा, गोंदिया एवं गढ़चिरौली और मध्यप्रदेश के मंडला एवं बालाघाट जिले के कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आगामी 25 मार्च से 02 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि पर्व/मेला का आयोजन मॉ बम्लेश्वरी देवी डोंगरगढ़ में आयोजन होता है। जिसमें लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ आते हैं। इसलिए अपने जिले की आम जनता तक प्रचार प्रसार के माध्यम से सूचना पहुंचाने का कष्ट करें। कलेक्टरों से कहा गया है कि अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उद्घोषणा, बैनर, पोस्टर, फलैक्स के माध्यम से दर्शनार्थियों तक डोंगरगढ़ मेला स्थगित होने की सूचना पहुंचाने का कष्ट करें।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ने की समीक्षा की
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार पवन कुमार ने छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नियंत्रण, बचाव एवं सावधानियों के लिए राज्य में किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। मंत्रालय महानदी भवन में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोरोना वायरस की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में इसके लिए किए जा रहे ऐहतियाती उपायों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।