scriptइस कॉलोनी में खुलेआम चल रहा था जिस्म का व्यापार, आधी रात पुलिस ने छापा मारा तो संदिग्ध हालत में मिले 3 युवक-युवतियां | Raipur: Flesh trade busted Police raid 3 man-girl suspicious condition | Patrika News

इस कॉलोनी में खुलेआम चल रहा था जिस्म का व्यापार, आधी रात पुलिस ने छापा मारा तो संदिग्ध हालत में मिले 3 युवक-युवतियां

locationरायपुरPublished: Feb 26, 2020 11:09:59 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

महावीर नगर स्थित प्रेम पार्क अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में 3 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महावीर नगर स्थित प्रेम पार्क अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में 3 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। खबरों के अनुसार इस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में आजकल देर रात तक लड़के लड़कियों की भीड़ देखने को मिल रही थी।

जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया था।इसके बाद जब पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो चौकाने वाला सच सामने आया। पुलिस ने छापेमारी करके 3 लड़कियां और ग्राहक समेत एक महिला दलाल को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया।

इस कॉलोनी में खुलेआम चल रहा था जिस्म का व्यापार, आधी रात पुलिस ने छापा मारा तो संदिग्ध हालत में मिले 3 युवक-युवतियां

दरअसल, रायपुर के महावीर नगर स्थित प्रेम पार्क अपार्टमेंट में रहने वालों ने पुलिस में शिकायत की। जिसके अनुसार पता चला कि उस कॉलोनी में जिस्म फिरोशी का काला धंधा चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार CSP पुरानी बस्ती की टीम ने देर रात इस अपार्टमेंट में छापे मारी की तो अंतरराज्जीय सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। जहां से पुलिस ने 3 लड़कियां और 3 ग्राहक समेत एक महिला दलाल गिरफ्तार किया।

इस कॉलोनी में खुलेआम चल रहा था जिस्म का व्यापार, आधी रात पुलिस ने छापा मारा तो संदिग्ध हालत में मिले 3 युवक-युवतियां

तीनों गिरफ्तार लड़कियां मध्यप्रदेश के शहडोल, बिलासपुर और रायपुर की रहने वाली है। वहीं महिला दलाल सरस्वती मानिकपुरी कोरबा की रहने वाली और पिछले कोरबा नगर निगम चुनाव में वार्ड 21 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ी थी। बताया जा रहा है कि पहले भी कोरबा पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है।

पिछले एक महीने से महिला दलाल प्रेम पार्क के फ्लैट नंबर 101 को किराये पर लेकर देहव्यापार संचालित कर रही थी। वहीं तीनों गिरफ्तार पुरुष ग्राहक अशोक दास, मो.रजा अंसारी और मो.तैयब रायपुर के रहने वाले। राजेन्द्र नगर थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो