script

हिमाचल प्रदेश के कुछ मंदिरों में देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ मिलता है लोन

Published: Nov 17, 2015 08:50:00 am

हिमाचल प्रदेश में बहुत से मंदिर ऐसे भी है, जहां देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ- साथ लोन भी मिलता है। ऐसे मंदिर शिम, सिरमौर, किन्नौर और लाहैल-स्पीति में है।

हिमाचल प्रदेश में बहुत से मंदिर ऐसे भी है, जहां देवी-देवताओं के आशीर्वाद के साथ- साथ लोन भी मिलता है। ऐसे मंदिर शिम, सिरमौर, किन्नौर और लाहैल-स्पीति में है।

 ये परंपरा सदियो पुरानी है। इन जगहों पर जरूरतमंदों को आसानी से लोन मिल जाता है। ये लोग केवल एक साल के लिए ही दिया जाता है, जिसप पर सालान दो या तीन फीसदी ब्याज चुकाना पड़ता है। अगर लोग चुकाने वाली की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं तो कई बार लोन माफ भी कर दिया जाता है।

मंदिर के प्रबंधक निश्चित करते हैं कि लोन का आवेदन करने वाला वाकई ज़रूरतमंद है या नहीं। लोन देते वक्त ये नहीं देखा जाता कि ये लोग वापस भी लौट पाएगा या नहीं, क्योंकि ये आस्था से जुड़ा हुआ मामला है और कोई भगवान को धोखा नहीं देगा।

देवताओं की ओर से केवल नगद ही नहीं दिया जाता, बल्कि अनाज भी लोन के रूप में दिया जाता है। यहां नगद राशि को नगद के रूप में हीं चुकाना होता है और अनाज के बदले में अनाज ही वापस लिया जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो