scriptरायपुर : मेकाहारा के आई सी यू प्रमुख डॉ सुंदरानी व पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ पांडा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दोनों चिकित्सक स्वस्थ | Raipur: ICU chief Dr. Sundarani and Pulmonary expert Dr. Panda of Meka | Patrika News

रायपुर : मेकाहारा के आई सी यू प्रमुख डॉ सुंदरानी व पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ पांडा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दोनों चिकित्सक स्वस्थ

locationरायपुरPublished: Jan 20, 2021 05:56:17 pm

Submitted by:

Shiv Singh

छत्तीसगढ़ मे कोरोना की दस्तक के साथ ही दोनों डॉक्टर लगातार बिना रूके कोरोना मरीजों के इलाज में मेकाहारा के अन्य चिकित्सकों और स्टाफ के साथ जुटे रहे। इसके अलावा रिफरल केन्द्र होने के कारण प्रदेश के अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों को भी मार्गदर्शन देते रहे। चिकित्सकों को आन लाइन प्रशिक्षण भी दिया।

रायपुर : मेकाहारा के आई सी यू प्रमुख डॉ सुंदरानी व पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ पांडा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दोनों चिकित्सक स्वस्थ

रायपुर : मेकाहारा के आई सी यू प्रमुख डॉ सुंदरानी व पल्मोनरी विशेषज्ञ डॉ पांडा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दोनों चिकित्सक स्वस्थ

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वैैैक्सीनेशन के तीसरे दिन बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के आई सी यू के प्रमुख डॉ ओ पी सुंदरानी और पल्मोनरी मेडिसिन के प्रमुख चिकित्सक डा्ॅ आर के पांडा ने आज कोरोना का वैक्सीन लगवाया । दोनो चिकित्सक स्वस्थ हैं और टीका लगाने के बाद वापस अस्पताल कार्य पर आ गए। दोनो ने चिकित्सा कर्मियों से आग्रह किया कि वे अवश्य टीका लगवाएं क्योंकि यह पूरी तरह सुरक्षित है और आम जनता के सामने मिसाल रखें।
डॉ. क्या बोले डॉ सुंदरानी
डॉ सुंदरानी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होने कोई अवकाश नही लिया। डॉ पांडा ने कहा कि त्योहारों में भी वे ड्यूटी करते रहे ताकि मरीज स्वस्थ हो सकें । इसी से उन्हे अत्यंत खुशी मिलती है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगाने के बाद भी सभी को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना मास्क लगाना ,सुरक्षित दूरी रखना और हाइजिन का ध्यान रखना होगा और वे रख भी रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज के 14 दिन के बाद ही शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। विशेषज्ञ अभी भी इसीलिए कह रहे हैं कि संक्रमण कम होने का अर्थ यह नही है कि यह और नही फैल सकता। सबको सचेत रहने की जरूरत है अभी भी ,तभी कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। प्रदेश में कोरोना वैैक्सीनेशन मंगलवार,शुक्रवार और रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्व निर्धारित सेशन साइट में होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो