scriptपेट्रोल में सस्ता लेकिन डीजल के मामले में सबसे महंगे शहरों में शुमार है राजधानी | Raipur is among most expensive cities in terms of diesel | Patrika News

पेट्रोल में सस्ता लेकिन डीजल के मामले में सबसे महंगे शहरों में शुमार है राजधानी

locationरायपुरPublished: Jun 29, 2020 11:10:38 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

रायपुर से सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर, ईटानगर, पणजी, चंडीगढ़, अहमदाबाद, आइजोल (मिजोरम) और गुरुग्राम में ही रहा। वहीं डीजल के मामले में स्थिति बिल्कुल उलट है। देश के विभिन्न प्रांतों की राजधानी वाले 32 शहरों की कीमतों से तुलना करने पर रायपुर 22 वें स्थान पर है।

रायपुर. लगातार 21 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों पर बोझ बढ़ता जा रहा है। सोमवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 79.19 रुपए प्रति लीटर रही। यह कीमत देश भर में सस्ते तेल वाले प्रमुख शहरों में सातवें स्थान पर थी।

रायपुर से सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर, ईटानगर, पणजी, चंडीगढ़, अहमदाबाद, आइजोल (मिजोरम) और गुरुग्राम में ही रहा। वहीं डीजल के मामले में स्थिति बिल्कुल उलट है। देश के विभिन्न प्रांतों की राजधानी वाले 32 शहरों की कीमतों से तुलना करने पर रायपुर 22 वें स्थान पर है। मतलब डीजल खरीदने के लिए 10वां सबसे महंगा शहर। रायपुर से महंगा डीजल केवल शिलांग, भुवनेश्वर, हैदराबाद, कोहिमा, मुंबई, गुवाहाटी, भोपाल, दिल्ली और जयपुर में बिका है।

छत्तीसगढ़ में सरकार पेट्रोल और डीजल पर 25 प्रतिशत वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) लेती है। तत्कालीन भाजपा सरकार ने अक्टूबर 2018 में इसे 21 प्रतिशत कर दिया था। इसकी वजह से कीमतों में करीब 2.25 रुपए की फौरी गिरावट आई थी। नई सरकार ने इसे मार्च 2020 तक बढ़ाया था। लेकिन अगस्त 2019 में सरकार ने एक आदेश निकालकर यह रियायत वापस ले लिया, हालांकि सरकार का दावा है, यहां पेट्रोल – डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्यों के मुकाबले काफी सस्ती हैं।

सस्ता पेट्रोल वाले 10 शहर

पोर्टब्लेयर – 67.83
ईटानगर – 74.39

पणजी – 77.41
चंडीगढ़ – 77.41

अहमदाबाद – 77.91
आइजोल – 77.98

गुरुग्राम – 78.44
रायपुर – 79.19

शिमला – 79.21
दिल्ली – 80.43

अगरतला – 80.46

महंगा डीजल वाले 10 शहर

रायपुर – 78.26

शिलांग – 78.36
भुवनेश्वर – 78.69

हैदराबाद – 78.69
कोहिमा – 78.74

मुंबई – 78.83
गुवाहाटी – 79.32

भोपाल – 79.72
दिल्ली – 80.53

जयपुर – 81.03

रुपए प्रति लीटर

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो