scriptछत्तीसगढ़ में डॉक्टर बनना हुआ महंगा, प्राइवेट कॉलेजों ने बढ़ाई फीस | Raipur: MBBS courses cost more in private colleges hike upto Rs two lakh annually | Patrika News

छत्तीसगढ़ में डॉक्टर बनना हुआ महंगा, प्राइवेट कॉलेजों ने बढ़ाई फीस

locationरायपुरPublished: Sep 29, 2016 11:47:00 am

राज्य के निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सालाना फीस में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी करीब दो लाख रुपए सालाना है। इसके पहले यह फीस 3 लाख 80 हजार थी।

5,000 Thousand Medical Seats availble Since 2018 i

5,000 Thousand Medical Seats availble Since 2018 in Madhya Pradesh, bhopal, Medical Seats

रायपुर. राज्य के निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सालाना फीस में 5 लाख 10 हजार 500 से लेकर 5 लाख 18 हजार 500 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी करीब दो लाख रुपए सालाना है। इसके पहले यह फीस 3 लाख 80 हजार थी। निजी कॉलेज से मेडिकल में डिग्री अब 23 लाख रुपए में पूरी होगी। फिलहाल मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग चल रही है।

निजी कॉलेजों की फीस तय नहीं होने से छात्र और उनके परिजन सप्ताहभर से फीस तय करने की मांग कर रहे थे और बुधवार को काउंसलिंग सेंटर पर जमकर हंगामा होने पर स्वास्थ्य प्रमुख सचिव ने डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई), एडमिशन एंड फीस रेग्युलेशन कमेटी व निजी कॉलेज संचालकों की बैठक ली और शाम को अगले तीन सालों के लिए सालाना फीस तय की गई।

इतना अंतर निजी और सरकारी में फीस बढऩे के बाद निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की डिग्री 23 लाख रुपए से अधिक की पड़ेगी। एमबीबीएस साढ़े चार साल का पाठ्यक्रम है। यही डिग्री सरकारी मेडिकल कॉलेज में दो लाख रुपए में हो जाती है। वर्तमान में राज्य के सरकारी कॉलेजों में पहले साल 50 हजार रुपए और अगले तीन साल तक 36 हजार रुपए फीस लगती है। इस तरह करीब सवा दो लाख रुपए में डिग्री पूरी हो जाती है।

यहां इतनी फीस
– चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज दुर्ग : 518500 व 259250 (अंतिम 6 माह की फीस)
– श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट – ऑफ मेडिकल कॉलेज भिलाई : 516500 व 258250 (अंतिम 6 माह की फीस)
– रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर : 510500 व 255250 (अंतिम 6 माह की फीस)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो